IND v NZ: 16 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम के स्क्वॉड में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज खेलने वाली टीम ही न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज खेलेगी। हालांकि, फर्क सिर्फ इतना है कि यश दयाल को मौका नहीं दिया गया है। वो बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में डेब्यू भी नहीं कर सके थे।
वहीं, अब सबके मन में न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज को लेकर उत्साह है। भारत जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगा क्योंकि WTC फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए पॉइंट्स लेने काफी जरूरी हैं। इसके लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में RCB के 5 खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं। आइये जानते हैं, कौन हैं वो?
पहले टेस्ट में RCB के इन 5 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!
विराट कोहली
IND v NZ के पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली को प्लेइंग 11 में मौका मिलना तय है। कोहली आईपीएल में RCB से खेलते हैं और अनुभवी बल्लेबाज भी हैं। सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने के बाद से ही नंबर 4 की जिम्मेदारी किंग कोहली अच्छे से संभाल रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से कोहली का टेस्ट करियर कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। विराट बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं लेकिन फिर भी वो एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, उनकी जरूरत टीम को हर कीमत पर रहेगी। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में उन्होंने 2 मैचों में 99 रन बनाए थे।
केएल राहुल
IND v NZ के पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में कप्तान रोहित शर्मा केएल राहुल को शामिल कर सकते हैं। केएल फिलहाल RCB का हिस्सा नहीं हैं लेकिन IPL 2025 में वो इस टीम से खेलते नजर आ सकते हैं। इस बात की रिपोर्ट्स है कि अगले सीजन वो इस टीम की कप्तानी करते शायद दिख जाएं। ये खिलाड़ी भी काफी अनुभवी है और भारत के निचले क्रम और मध्यक्रम को अच्छे से संभालने के लिए जाना जाता है। बांग्लादेश सीरीज में उन्होंने 2 मैचों में 106 रन बनाए थे। बता दें कि केएल राहुल पहले ही RCB का हिस्सा रह चुके हैं।
सरफ़राज़ खान
IND v NZ के पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में सरफ़राज़ खान को भी मौका मिल सकता है। सरफ़राज़ को पंत की जगह मौका दिया जा सकता है। पंत को आराम के लिहाज से बाहर किया जा सकता है और केएल राहुल कीपिंग कर सकते हैं। ऐसे में सरफ़राज़ की जगह बन जाएगी। सरफ़राज़ पहले RCB का हिस्सा थे और इस बार ये कहा जा रहा है कि नीलामी में फिर RCB उनपर दांव खेल सकती है। बता दें कि हाल ही में सरफ़राज़ खान ने ईरानी कप में दोहरा शतक जमाया था। उन्होंने 222 रन की पारी खेली थी।
मोहम्मद सिराज
IND v NZ के पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में मोहम्मद सिराज को भी शामिल किया जा सकता है। सिराज फिलहाल आईपीएल में RCB का हिस्सा हैं और टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं। हाल ही में उन्हें तेलंगाना सरकार ने DSP नियुक्त किया है। ये उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में सिराज का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। वो बल्लेबाजों पर काफी हावी भी दिखे थे। 2 मैचों में उन्होंने 4 अहम विकेट चटकाए थे।
आकाश दीप
IND v NZ के पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में आकाश दीप को शामिल किया जा सकता है। आकाश दीप ने कम समय में अपनी दावेदारी टीम इंडिया में ठोक दी है और भविष्य में हो सकता है, ये खिलाड़ी शमी को रिप्लेस कर दे। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में आकाश ने 5 विकेट लेकर काफी प्रभावित किया लेकिन साथ ही उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया। उन्होंने ताबड़तोड़ 29 रन दो मैचों में बटोरे, जो टीम के काम भी आए।
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सरफ़राज़ खान, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
ये भी पढें:8 नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! सूर्या कप्तान, जायसवाल-गिल की वापसी