IND VS AFG: भारत को साल 2026 में अफगानिस्तान का दौरा करना है। इस दौरे में टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में इंडिया और अफगानिस्तान को 3 टी20 मैच खेलने है। जिसके लिए जल्द ही टीम का ऐलान हो सकता है।
ये सीरीज सितम्बर 2026 में खेली जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जा सकता है।
ईशान किशन की हो सकती है वापसी
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से ईशान किशन की वापसी हो सकती है। मीडिया खबरों की मानें, तो ईशान किशन इस साल की शुरुआत में टीम मैनेजमेंट से हुई लड़ाई के कारण दौरा बीच में छोड़कर वापस आ गए थे।
जिसके बाद उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट भी नहीं खेला था जिसको वजह से बीसीसीआई ने उनसे उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छीन लिया था। लेकिन जब से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की है तब से वो बहुत अच्छी फॉर्म में है जिसकी वजह से उन्हें वापस टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है।
मयंक यादव को भी मिल सकता है मौका
वहीं तेज गेंदबाज मयंक यादव को भी इस सीरीज के लिए मौका दिया जा सकता है। मयंक को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 के डेब्यू करने का मौका मिला था और उन्होंने अपनी रफ्तार से डरा डराकर बांग्लादेशी बल्लेबाजों को आउट किया था.
लेकिन चोटिल होने की वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला था लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले वो फिट हो सकते है जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीम–
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रियान पराग, शिवम दुबे, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा।
Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है कि अफगानिस्तान टी20 सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती हैं, हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है।