IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया को 184 रनों से हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट जीतकर अब सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
जबकि अब सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला सिडनी के मैदान पर 3 जनवरी से खेला जाना है। बता दें कि, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम के नाम बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
IND vs AUS मैच स्टैट्स:
1. आखिरी 5 टेस्ट में मेलबर्न में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया
2024 – जीता
2020 – हार गया
2018 – हार गया
2014 – ड्रा
2011 – जीता
13 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी में भारत को हराया है।
2. भारत के लिए एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टेस्ट रन
1562 – सचिन तेंदुलकर (2010)
1478 – यशस्वी जयसवाल (2024)*
1462 – वीरेंद्र सहवाग (2008)
1422 – वीरेंद्र सहवाग (2010)
1407 – सुनील गावस्कर (1979)
3. यशस्वी जयसवाल (82 और 84) से पहले एमसीजी में टेस्ट की प्रत्येक पारी में 75+ स्कोर करने वाले आखिरी बल्लेबाज 1987 में मार्टिन क्रो (82 और 79) थे।
4. इस टेस्ट में 2200 से ज्यादा गेंदें फेंकी गईं – ओवर फेंके जाने के मामले में यह 2024 का सबसे लंबा टेस्ट मैच है।
5. भारत के लिए टेस्ट में एक वर्ष में सर्वाधिक 50+ स्कोर
13 – वीरेंद्र सहवाग (2010)
12 – सुनील गावस्कर (1979)
12 – सचिन तेंदुलकर (2010)
12 – यशस्वी जयसवाल (2024)*
11 – गुंडप्पा विश्वनाथ (1979)
11 – मोहिंदर अमरनाथ (1983)
6. कप्तान रोहित शर्मा का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे खराब प्रदर्शन। 6 की औसत से बनाए रन।
7. रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज
14- कगिसो रबाडा
14 – टिम साउदी
11 – पैट कमिंस*
10 – एंजेलो मैथ्यूज
9- नाथन लियोन
8- ट्रेंट बोल्ट
8. साल 2024 में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
जो रुट
यशस्वी जायसवाल
9. ऑस्ट्रेलिया 14 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने से बची है।
10. स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का लगाया 34वां शतक।
11. हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम का टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टुटा।
12. ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कप्तान रोहित शर्मा की यह दूसरी हार है और अबतक उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर जीत हासिल नहीं कर पाई है।
13. पिछले 6 टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को जीत नहीं मिली है।