IND vs AUS 4th Test Live Streaming: इंडिया कर ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. अभी तक 5 मैचों की इस सीरीज के 3 मैच पूरे हो चुके है और चौथा मैच मेलबोर्न में खेला जायेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबोर्न में खेला जायेगा. जिसके लिए दोनों टीमें प्रैक्टिस में पसीना बहाने में लगी हुई है.
भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पहला टेस्ट मैच पर्थ में 295 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली थी. हालाँकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में पलटवार करते हुए दूसरा मैच 10 विकेटों से जीतकर सीरीज को बराबर कर दिया था.
वहीँ तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया ने मैच का रिजल्ट निकलने की हर संभव कोशिश की लेकिन बारिश की वजह से कोई नतीजा नहीं आ सका. दोनों टीमें अब सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मेलबोर्न में जाएँगी.
रोहित शर्मा हुए चोटिल
भारत के लिए चौथा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लग गया है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए है. उनको प्रैक्टिस के दौरान उनके पैर में चोट लगी है जिसकी वजह से वो आइस पैक लगाकर बैठे हुए थे और उसके बाद उन्होंने प्रैक्टिस भी नहीं की थी.
कब खेला जायेगा चौथा टेस्ट?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच खेला जायेगा. इसे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच भी कहते है.
कहाँ खेला जायेगा चौथा टेस्ट मैच?
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबोर्न के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा.
कितने बजे शुरू होगा मैच?
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच मेलबोर्न में होने वाला चौथा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से खेला अजयेगा जबकि सुबह 4:30 बजे टॉस होगा.
कहाँ देख सकते हैं IND vs AUS 4th Test Live Streaming?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच भारत में टीवी में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और ऑनलाइन डिज़्नी हॉटस्टार में देखा जा सकता है.