IND vs AUS
IND vs AUS

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई के मैदान में खेला गया है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका तो तीसरे ही ओवर में लग गया था, लेकिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला और बाद में बची कुची कसर विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने पूरी कर दी थी।

मगर इस मुकाबले में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने विराट कोहली आ गए और इन्होंने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत की दहलीज के करीब पहुंचाया और अंत में हार्दिक पंड्या ने अपनी शानदार हिटिंग से सभी को प्रभावित किया है।

ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए बने 264 रन

IND VS AUS: 471 दिनों के बाद ऑस्ट्रेलिया से बदला लेकर टीम इंडिया ने रखा फाइनल में कदम, कोहली के आगे नतमस्तक हुए कंगारू 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49.3 ओवरों में 264 रन बनाए, ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 39, स्टीव स्मिथ ने 73, एलेक्स कैरी ने 69 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए, वहीं वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए और हार्दिक पंड्या व अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

भारतीय टीम ने लिया अपना बदला

IND VS AUS: 471 दिनों के बाद ऑस्ट्रेलिया से बदला लेकर टीम इंडिया ने रखा फाइनल में कदम, कोहली के आगे नतमस्तक हुए कंगारू 2

टीम इंडिया जब ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 265 रनों के लक्ष्य का पीछा किया तो उन्हें पहला झटका 30 रनों के स्कोर पर लग गया। इसके बाद विराट कोहली ने एक छोर से मोर्चे को संभाले रखा और भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए लक्ष्य को 48.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाते हुए 4 विकेटों से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा ने 2, नाथन एलिस, बेन ड्वार्शुइस और कॉपर कॉनली ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। इस मैच में शानदार जीत हासिल कर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से 471 दिनों के बाद क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल की हार का बदला ले लिया है।

विराट कोहली फिर बने चेज मास्टर

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज का बल्ला अक्सर ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजता है और चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने एक बार फिर से मैच को भारतीय टीम की झोली में डाल दिया। विराट कोहली जब मैच में बल्लेबाजी के लिए आए तो भारतीय टीम का स्कोर 30 रनों पर एक विकेट था। इसके बाद इन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ के 91, अक्षर पटेल के साथ 44 और केएल राहुल के साथ 47 रनों की साझेदारी की। विराट कोहली ने इस मैच में 98 गेदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 84 रनों की पारी खेली। इन्हें ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा ने लॉंग ऑन के फील्डर के हाथों कैच आउट कराया है।

इसे भी पढ़ें – रातोंरात करवाई गई जड्डू-हार्दिक जैसे ऑलराउंडर की टीम में एंट्री, अब सीधे फाइनल मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में होगा शामिल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...