Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया का दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल, बाहर होने का मंडराया खतरा

IND vs AUS: Before the match against Australia, a veteran player of Team India got injured, there is danger of being out.

IND vs AUS: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगुएस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर महीने में होने वाली वनडे सीरीज से पहले ही चोटिल हो गई है. जेमिमा को शुक्रवार को हुए बीबीएल मुकाबले के दौरान चोट लगी है.

जेमिमा बीबीएल में अपनी टीम ब्रिस्बेन थंडर्स को जीत की दहलीज तक ले गई थी जिसके बाद वो रिटायर हर्ट हो गयी. जेमिमा की पारी की बदौलत ब्रिस्बेन की टीम फाइनल में पहुँच गई है. जेमिमा ने इस मैच में 30 गेंदों में 43 रनों की शानदार पारी खेली.

फील्डिंग के दौरान जेमिमा को लगी चोट

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया का दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल, बाहर होने का मंडराया खतरा 1

आपको बता दें कि, जेमिमा को पिछले मैच में फील्डिंग करते दौरान उनकी कलाई में चोट लगी थी जिसकी वजह से वो इस मैच में पट्टी बांधकर बल्लेबाजी कर रही थी. इसके पहले वो अपनी टीम को जीत दिला पाती उनकी चोट गंभीर हो गई जिसकी वजह से उन्हें फील्ड छोड़कर बाहर जाना पड़ा. उनकी चोट शायद ज्यादा गंभीर है इस वजह से वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा न हो सकें.

चोटिल जेमिमा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से हो सकती हैं बाहर

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया था, जिसमें जेमिमा को भी टीम में मौका दिया गया था. लेकिन अब जेमिमा की चोट को देखते हुए उनका इस सीरीज में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पहला मुकाबला 5 दिसंबर को ब्रिस्बेन में, दूसरा मुकाबला 8 दिसंबर को ब्रिस्बेन में और तीसरा मुकाबला 11 दिसंबर को पर्थ में खेला जायेगा.

वहीँ अगर इस मैच की बात की जाये तो, ब्रिस्बेन की टीम ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन उनकी बल्लेबाज इस मैच में लय में नजर नहीं आ रही थी और उनका टॉप आर्डर तथा मिडिल आर्डर दबाव में बिखर गया. हालाँकि डार्लिंगटन और पेस्केल ने अंत में बहुमूल्य साझेदारी करते हुए टीम को 133 के स्कोर तक पहुंचा दिया.

ब्रिस्बेन ने कटाया फाइनल का टिकट

ब्रिस्बेन को फाइनल में जाने के लिए 134 रन बनाने थे. उनकी भी शुरुआत ख़राब रही और उनकी ओपनिंग बल्लेबाज ग्रेस हैरिस सस्ते में निपट गई. हालाँकि उसके बाद जेमिमा और जॉर्जिया रेडमेन ने बिना किसी दबाव में आये हुए ब्रिस्बेन को आसानी से लक्ष्य की तरफ पहुंचा दिया था, लेकिन जेमिमा मैच को ख़त्म नहीं कर पाई और उसके पहले ही रिटायर हर्ट हो गई. उसके बाद जॉर्जिया ने चार्ली के साथ मिलकर अपनी टीम का फाइनल का टिकट पक्का कर दिया.

Also Read: ऑक्शन में RCB के हाथ लगा पारस पत्थर जैसा खिलाड़ी, इस टीम को 3 बार जिता चुका ट्रॉफी, अब IPL 2025 में पूरा करेगा कोहली का सपना

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!