ind vs aus border-gavaskar trophy match stats

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS vs IND) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला गया। जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने 295 रनों की शानदार जीत हासिल की। जिसके चलते अब टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा और ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर बुरी तरह से हराया। टीम इंडिया (Team India) ने इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की अपनी संभावना जताई। पर्थ टेस्ट मैच में कई बड़े रिकार्ड्स बने तो चलिए डालते हैं सभी रिकार्ड्स पर बने एक नजर….

Advertisment
Advertisment

IND vs AUS Match STATS:

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट की जीत में टीम इंडिया ने बना दिए 15 धमाकेदार रिकॉर्ड्स, ऐसा करने वाला दुनिया का इकलौता देश बना भारत 1

1. टेस्ट में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वश्रेष्ठ मैच रिटर्न

10/135 – कपिल देव बनाम वेस्टइंडीज, अहमदाबाद, 1983
10/194 – बिशन सिंह बेदी बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ (वाका), 1977
9/70 – बिशन सिंह बेदी बनाम न्यूजीलैंड, चेन्नई, 1976
8/72 – जसप्रीत बुमराह बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ (ऑप्टस), 2024
8/109 – कपिल देव बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 1985

2. पर्थ (WACA या ऑप्टस) में टेस्ट मैच जीतने वाले एशियाई कप्तान: अनिल कुंबले (2008) और जसप्रीत बुमराह (2024)।

Advertisment
Advertisment

3. एशिया के बाहर भारत की सबसे बड़ी जीत का अंतर (रनों के हिसाब से)

318 रन बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2019
295 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 2024
279 रन बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 1986
272 रन बनाम न्यूज़ीलैंड, ऑकलैंड, 1968
257 रन बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 2019

4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा जीत का अंतर (रनों के अनुसार)

320 रन से – मोहाली, 2008
295 रन से – पर्थ, 2024
222 रन से – मेलबर्न, 1977
179 रन से – चेन्नई, 1998
172 रन से – नागपुर, 2008

5. 21वीं सदी में ऑस्ट्रेलिया घरेलू श्रृंखला का पहला टेस्ट हार गया

बनाम दक्षिण अफ्रीका, पर्थ (वाका), 2008
बनाम दक्षिण अफ्रीका, पर्थ (WACA), 2016
बनाम भारत, एडिलेड, 2018
बनाम भारत, पर्थ (ऑप्टस), 2024
एडिलेड 2018 के बाद भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतने का यह दूसरा उदाहरण है।

6. 2000 से घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के लिए सब-400 मैच एग्रीगेट

246 बनाम साउथ अफ्रीका, होबार्ट, 2016
342 बनाम भारत, पर्थ, 2024
356 बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 2010
369 बनाम न्यूजीलैंड, होबार्ट, 2011
395 बनाम भारत, मेलबर्न, 2020

7. ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत के खिलाफ टेस्ट पारी में 20 रन के भीतर अपने पहले चार विकेट खोने का एकमात्र पिछला उदाहरण 1969 में चेन्नई में हुआ था।

8. टेस्ट में भारतीय क्षेत्ररक्षकों द्वारा सर्वाधिक कैच

210 – राहुल द्रविड़
135 – वीवीएस लक्ष्मण
116-विराट कोहली*
115 – सचिन तेंदुलकर
108 – सुनील गावस्कर

9. ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले मेहमान बल्लेबाज़

9 – जैक हॉब्स
7 – वैली हैमंड
7-विराट कोहली
6 – हर्बर्ट सटक्लिफ
6 – सचिन तेंदुलकर

10. भारत के लिए किसी विदेशी देश में सर्वाधिक टेस्ट शतक

7-वेस्टइंडीज में सुनील गावस्कर
7- ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली
6- इंग्लैंड में राहुल द्रविड़
6- ऑस्ट्रेलिया में सचिन तेंदुलकर

11. भारत की ओर से किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक

13 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्ट इंडीज
11 – सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
9 – सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका
9 – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
8 – सुनील गावस्कर बनाम ऑस्ट्रेलिया

12. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत को मिली पहली जीत।

13. यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपने पहले ही मुकाबले में लगाया शतक।

14. हर्षित राणा और नितीश कुमार ने अपने डेब्यू मुकाबले में झटके विकेट।

15. भारतीय टीम अब एशिया की पहली टीम बन गई है। जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर सबसे ज्यादा बार हराया है।

Also Read: केएल राहुल को 14 करोड़ में खरीदने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स नहीं सौंप रही कप्तानी, ये खिलाड़ी होगा IPL 2025 में DC का कप्तान