IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन गाबा के मैदान पर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जा रहा है। गाबा टेस्ट के पहले दिन बारिश के चलते महज 13.2 ओवर का खेल हो पाया था। लेकिन दूसरे दिन बारिश नहीं हुई और पुरे दिन हमें क्रिकेट देखने को मिला। गाबा टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने शुरुआत शानदार की।
लेकिन एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा और टीम को मजबूत स्थान पर पहुंचा दिया। ट्रेविस हेड की शानदार पारी के चलते गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 405/7 रन बनाए। वहीं, गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन हेड की शतक के बदौलत कई रिकार्ड्स बने। तो चलिए डालतें हैं दूसरे दिन बने सभी रिकार्ड्स पर एक नजर….
IND vs AUS मैच स्टैट्स:
1. तीन घरेलू श्रृंखलाओं में 11 टेस्ट मैचों में पहली बार ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ 400+ का स्कोर बनाने में सफल रहा है। आखिरी बार 2015 में एससीजी पर 572/7 रन।
2. ट्रेविस हेड द्वारा 157 गेंदों में 150 रन बनाए। भारत के खिलाफ सबसे तेज 150+ स्कोर है। इससे पहले यह कारनामा डेविड वार्नर के नाम था।
3. भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक
41 पारियों में 10: स्टीवन स्मिथ
55 पारियों में 10: जो रूट
30 पारियों में 8: गैरी सोबर्स
41 पारियों में 8: विव रिचर्ड्स
51 पारियों में 8: रिकी पोंटिंग
4. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के लिए सर्वाधिक 200+ साझेदारियाँ
3 रिकी पोंटिंग – माइकल क्लार्क
2 स्टीवन स्मिथ – ट्रैविस हेड
5. ट्रेविस हेड अब गाबा मैदान पर 2 शतक जड़ चुकें हैं और 2 बार जीरो पर भी आउट हुए हैं। गाबा के मैदान पर यह कारनामा करने वाले वाले पहले खिलाडी हेड बन गए हैं।
6. एक ही कैलेंडर वर्ष में एक ही स्थान पर एक जोड़ी जीरो और एक शतक हासिल करना
वज़ीर मोहम्मद – स्पेन का बंदरगाह – 1958
एल्विन कालीचरण – स्पेन का बंदरगाह – 1974
मार्वन अटापट्टू – कोलंबो एसएससी – 2001
रामनरेश सरवन – किंग्स्टन – 2004
मोहम्मद अशरफुल – चैटोग्राम एमए अजीज – 2004
ट्रैविस हेड – ब्रिस्बेन गाबा – 2024
हेड एक ही कैलेंडर वर्ष में एक ही स्थान पर किंग जोड़ी और शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
7. टेस्ट में गाबा में ट्रैविस हेड
84(187)
24(29)
152(148)
92(96)
0(1)
0(1)
0(1)
150(157)
8. एशियाई गेंदबाजों द्वारा SENA देशों में सर्वाधिक 5 बार विकेट
11-वसीम अकरम
10 – मुत्थैह मुरलीधरन
8-इमरान खान
8-जसप्रित बुमराह*
7-कपिल देव
9. 33 टेस्ट शतक तक पहुंचने वाली सबसे कम पारियां
178 – रिकी पोंटिंग
181 – सचिन तेंदुलकर
194 – यूनिस खान
199 – कुमार संगकारा/स्टीवन स्मिथ*
10. भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
15 – स्टीव स्मिथ*
14 – रिकी पोंटिंग
13 – जो रूट
11 – विव रिचर्ड्स
11- कुमार संगकारा
10 – सनथ जयसूर्या
10 – महेला जयवर्धने