(IND vs AUS): टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने तीनों लीग मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया ने अपने तीनों मुकाबले बहुत आसानी से जीते है. टीम इंडिया की अब सेमीफाइनल में टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होनी है. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई में खेला जाना है.
इस मैच में टीम इंडिया साल 2023 के फ़ाइनल में मिली हार का बदला भी लेना चाहेगा, इसलिए टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है. तो चलिए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले में किन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जा सकती है.
IND vs AUS: ऋषभ पंत को मिल सकता हैं मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है. ऋषभ जब से चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए दुबई आये है तब से ही उनके दिन ख़राब चल रहे है. कभी वो किसी खिलाड़ी के शॉट के चलते चोटिल हो जा रहे है तो कभी वायरल फीवर उनको जकड़ ले रहा है.
दरअसल ऋषभ को बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या के शॉट ने चोटिल कर दिया था और उसके बाद उनको वायरल फीवर हो गया था. जिसके चलते वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे लेकिन अब सेमीफाइनल मुकाबले के पहले वो पूरी तरह से फिट हो गए है, इसलिए उन्हें टीम में जगह दी जा सकती है.
राहुल हो सकते हैं ड्रॉप
केएल राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है. वो बल्ले के साथ तो अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब हुए है बल्कि कीपिंग में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए है. कीपिंग के दौरान वो लगातार कैच और स्टंपिंग तो मिस कर ही रहे है और साथ में बाई के मुप्त रन भी दे रहे है. दुबई में जिस तरीके से पिच खेल रही है उसमें एक अच्छे कीपर की जरुरत है जबकि राहुल स्पिन पिच में अच्छे कीपर नहीं है इसलिए उन्हें ड्रॉप करके ऋषभ को टीम में मौका दिया जा सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस मैच के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.