IND vs AUS: KL-Sarfaraz out, Rahane-Pujara called, 18-member Indian team finalized for BGT

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने काफी दिनों पहले ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें युवाओं से लेकर कई सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।

मगर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से केएल राहुल (KL Rahul) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को बाहर करने का फैसला कर लिया है। खबरों की मानें तो उनकी जगह अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की टीम में एंट्री हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।

Advertisment
Advertisment

IND vs AUS टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं केएल-सरफराज

kl rahul and sarfaraz khan

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार हालिया टेस्ट मैचों में लगातार फ्लॉप होने की वजह से भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने का फैसला कर लिया है और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की टीम में एंट्री हो सकती है।

हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार हैं। चूंकि राहुल और सरफ़राज़ लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। वहीं अजिंक्य और पुजारा का रणजी में ठीक ठाक प्रदर्शन रहा है।

कुछ ऐसा है राहुल और सरफराज का प्रदर्शन

बता दें कि केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट की बीते 5 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा है, जबकि सरफराज खान ने बीते 6 पारियों में सिर्फ एक शतक जड़ा है। सरफ़राज़ ने न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 150 रन बनाए थे उसके बाद से ही वह लगातर फ्लॉप हो रहे हैं। बताते चलें कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया 11 नवंबर के आस पास उड़ान भरेगी। ऐसे में अगर टीम में बदलाव होना होगा तो इससे पहले ही आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 18 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, आर जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. इंडिया A के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे केएल राहुल ने किया कमाल, मात्र 46 गेंदों पर ठोका शतक, पूरी दुनिया के उड़ाए होश