IND vs AUS 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच भारत के लिए काफी अहम है। चूंकि इस सीरीज में टीम इंडिया अभी 2-1 से पीछे चल रही है। अगर टीम इंडिया अंतिम मैच को जीतने में कामयाब रहती है तो वह सीरीज को ड्रा पर खत्म कर सकती है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
लेकिन उससे पहले सिडनी टेस्ट के लिए एक टीम ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है और उसमें स्टार ऑल राउंडर को मौका नहीं दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिस प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला है।
इस टीम ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान
सिडनी टेस्ट मैच के लिए जिस टीम ने प्लेइंग 11 का ऐलान किया है वह कोई और नहीं बल्कि भारत की विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया है। जी हां, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंतिम टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को शामिल नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह एक 31 वर्षीय खिलाड़ी को मौका दिया है।
मिचेल मार्श की जगह इस 31 वर्षीय खिलाड़ी को मिला मौक़ा
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में 31 साल के ब्यू वेबस्टर (Beau Webster) को मौका दिया है। मालूम हो कि ब्यू वेबस्टर को मार्श के खराब प्रदर्शन की वजह से डेब्यू करने का मौका मिलने जा रहा है। सिडनी में डेब्यू करते ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 469वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
🚨 MITCHELL MARSH DROPPED FOR THE SCG TEST AGAINST INDIA 🚨
Australia 11: Konstas, Khawaja, Labuschagne, Smith, Head, Webster, Carey, Cummins, Starc, Lyon, Boland
BEAU WEBSTER WILL BE MAKING HIS DEBUT FOR AUSTRALIA TOMORROW…!!! pic.twitter.com/SC0iuQ4i9O
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 2, 2025
सिडनी टेस्ट मैच के लिए कुछ ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।