ind vs aus sydney test match stats in hindi

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 5वां मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला गया। जिसमें टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी हार मिली है। जिसके चलते अब ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 3-1 से अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने करीब 10 साल बाद भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराया है।

जिसके चलते टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कई बड़े रिकार्ड्स बने तो कई खिलाड़ियों के नाम शर्मानक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। वहीं, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के भी अपने नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

IND vs AUS मैच स्टैट्स:

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में बने 12 बड़े रिकॉर्ड, BGT हारकर गंभीर ने लगाई शर्मनाक रिकॉर्ड्स की झड़ी 1

1. हेड कोच गौतम गंभीर के अंडर टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन

श्रीलंका से 2-0 से वनडे सीरीज हारे
घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारे (3-0)
घरेलू मैदान पर 46 रन पर आउट हो गए
12 साल से चला आ रहा टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला खत्म
पिंक बॉल टेस्ट हारे (एडिलेड)
एमसीजी टेस्ट में मिली हार
सिडनी टेस्ट में मिली करारी हार
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से टीम हारी

2. पैट कमिंस ने दुनिया के चौथे कप्तान बना गए हैं। जिन्होंने सबसे तेज 20 सीरीज जीती है।

3. विराट कोहली और स्टीव स्मिथ इस बार BGT में सबसे ज्यादा सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है।

4. ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट की दोनों पारियों में विजिटिंग कीपर द्वारा सर्वोच्च स्कोर

1882: एमसीजी में एडमंड टायलेकोटे
2025: एससीजी में ऋषभ पंत

5. ऋषभ पंत SENA देशों में 70% से अधिक टेस्ट पारियां खेलने वाले एकमात्र भारतीय हैं।

72% ऋषभ पंत
68% मो. शमी
51% इशांत शर्मा
50% अजिंक्य रहाणे
49% केएल राहुल
45% चेतेश्वर पुजारा
44% विराट कोहली

6. टेस्ट इतिहास में 75 पारियों के बाद सर्वाधिक छक्के

73: ऋषभ पंत
63: रोहित शर्मा
55: एंड्रयू फ्लिंटॉफ
55: टिम साउदी

7. टीमें सभी नौ टीमों के खिलाफ एक साथ सीरीज का खिताब अपने पास रखेंगी (अफगानिस्तान और आयरलैंड को छोड़कर)
ऑस्ट्रेलिया (नवंबर 2004 – सितंबर 2005)
ऑस्ट्रेलिया (जनवरी 2007 – जनवरी 2009)
दक्षिण अफ़्रीका (दिसंबर 2012 – मार्च 2014)
भारत (मार्च 2017 – जनवरी 2018)
भारत (दिसंबर 2021 – जनवरी 2022)
ऑस्ट्रेलिया (जनवरी 2025 – *)

8. ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है।

9. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पहली हार मिली है।

10. रोहित शर्मा अपनी कप्तानी एक भी टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में नहीं जीत पाए।

11. जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। जिन्होंने 1 टेस्ट सीरीज में 32 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

12. टीम इंडिया पहली बार हुई WTC फाइनल से बाहर।

Also Read: एशिया कप 2025 के लिए कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-कोहली का नाम गायब, राहुल-अय्यर भी बाहर