IND vs AUS: टीम इंडिया अभी साउथ अफ्रीका दौरे पर है। इसके बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरा करना है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) खेलना है, जिसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुकाबले के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
सरफराज को मौका मिलना मुश्किल
हाल ही में हुए न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मौका दिया गया था लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाए और कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए जिस कराण आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है।
उनके हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले दो मुकाबले में उन्होंने क्रमशः 11 & 9, 0 & 1 रनों की पारी खेली है। सरफराज के इन आंकड़ों को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें इस सीरीज से मौका मिलना मुश्किल होगा।
WTC फाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका
इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है। सीरीज को शुरु होने में अभी 12 दिनों का समय है। बात करें इस सीरीज की तो भारत के लिए यह जीतना बहुत ही जरूरी है। अगर टीम इंडिया को WTC के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें इस पांच मैचों की सीरीज को 4-0 से अपने नाम करना होगा। भारत को सीरीज के चार मैच जीतने होंगे, अगर ऐसा नहीं होता है तो टीम इंडिया WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।
इंडिया की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।