IND vs AUS: 2 मार्च को भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में अपना आखिरी ग्रुप स्टेज का मैच खेला। टीम इंडिया (Team India) ने इस मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ अपनी अपॉइंटमेंट फिक्स कर ली है। दोनों टीमों को 4 मार्च को दुबई में सेमीफाइल खेलना है।
लेकिन इस महत्वपूर्ण मैच से पहले एक बुरी खबर आ रही है। सेमीफाइनल के महामुकाबले से पहले ही ये धांसू ओपनर बल्लेबाज चोटिल होने कारण चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से पहले बाहर हो गए हैं। इस कारण भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मुकाबले में टीम को बड़ा झटका लग सकता है।
IND vs AUS मैच से पहले चोटिल हुआ सलामी बल्लेबाज
बता दें 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइल का मुकाबला खेला जाना है। लेकिन उससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट चोटिल गए हैं। बता दें बल्लेबाज अफगानिस्तन के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे।
शॉर्ट अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह संघर्ष करते नजर आए। जिसके बाद अब खबर आ रही है कि वह बीच टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में इस खिलाड़ी की एंट्री हो गई है।
कूपर कोनोली को मिली एंट्री
मैथ्यू शॉर्ट के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की परेशानी बढ़ गई है। वह बीच टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। जिसके बात टीम में एक नया नाम जुड़ गया है। शॉर्ट की जगह अब टीम में ऑलराउंडर कूपर कोनोली की एंट्री हो गई है। लेकिन अब सवाल यह है कि कूपर को सेमीफाइल के महत्वपूर्ण मैच की प्लेइंग में जगह मिलेगी या नहीं।
कूपर का क्रिकेट करियर
बता दें कूपर कोनोली ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल 6 इंटरनेशनल मैच खेलै हैं। हालांकि उसमें उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। लेकिन अगर कोनोली के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन की बात की जाए तो वह शानदार रहा है।
उन्होंने 5 फर्स्ट क्लास मैच में कुल 52.16 की औसत से 313 रन बनाए हैं। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में 16.71 की औसत से 117 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में उन्होंने 27 मैच में 38.46 की औसत से 577 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए भारत की प्लेइंग-XI घोषित! केएल राहुल बाहर पंत को मौका