ind vs ban 2nd test match fourth day total stats

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के मैदान पर खेला जा रहा है। कानपुर टेस्ट मैच में पहले तीन दिन बारिश के चलते 35 ओवर का ही खेल हो पाया था। लेकिन चौथे दिन पुरे दिन का खेल हुआ। जिसके चलते टीम इंडिया ने अब पकड़ अपनी मजबूत कर ली है। बांग्लादेश टीम पहली पारी में 233 रनों पर सिमट गई।

जबकि भारतीय टीम ने पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 34.4 ओवर में ही 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाने में सफल रही। पहली पारी में टीम इंडिया ने 52 रनों की बढ़त हासिल की। वहीं, चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश टीम 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन बनाने में सफल रही। बता दें कि, दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन कई बड़े रिकॉर्ड बने। तो चलिए जानते हैं चौथे दिन कुल कितने रिकार्ड्स बने……

Advertisment
Advertisment

IND vs BAN 2nd टेस्ट चौथा दिन STATS:

IND vs BAN: पहले दिन के खेल में बने 11 गजब के STATS, ऐसा करने वाली दुनिया की एकलौती टीम बनी भारत 1

1. टेस्ट इतिहास में सबसे तेज़ 50 रन – 3.0 ओवर (IND)
टेस्ट इतिहास में सबसे तेज़ 100 रन- 10.1 ओवर (IND)
टेस्ट इतिहास में सबसे तेज़ 150 रन- 18.2 ओवर (IND)
टेस्ट इतिहास में सबसे तेज़ 200 रन- 24.2 ओवर (IND)
टेस्ट इतिहास में सबसे तेज़ 250 रन- 30.1 ओवर (IND)

2. टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक रन रेट (200+ रन)
8.22 भारत बनाम बांग्लादेश कानपुर 2024 (34.4 ओवर में 285/9 विकेट)
7.53 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान सिडनी 2017 (32 ओवर में 241/2)
7.36 इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान रावलपिंडी 2022 (35.5 ओवर में 264/7)
6.80 साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे केप टाउन 2005 (50 ओवर में 340/3)

3. एक दिन के खेल में 400+ रन – भारत में किसी टेस्ट में एक दिन के खेल में यह केवल पांचवीं बार हुआ है और निर्धारित तीसरे दिन के खेल से परे इस तरह पहली बार है।

Advertisment
Advertisment

4. टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज़ 50 रन (गेंदों का सामना करके)
28 गेंद ऋषभ पंत बनाम श्रीलंका बेंगलुरु 2022
30 गेंद कपिल देव बनाम पाकिस्तान कराची 1982
31 गेंद शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड द ओवल 2021
31 गेंद यशस्वी जयसवाल बनाम बांग्लादेश कानपुर 2024
32 गेंद वीरेंद्र सहवाग बनाम इंग्लैंड चेन्नई 2008

5. टेस्ट में साझेदारी में उच्चतम स्कोरिंग दर (50+ रन)
14.34 यशस्वी – रोहित बनाम बांग्लादेश कानपुर 2024 (23 गेंद में 55 रन)
11.86 स्टोक्स – डकेट बनाम वेस्टइंडीज एजबेस्टन 2024 (44 गेंदमें 87* रन)
11.55 वैगनर – बोल्ट बनाम इंग्लैंड लीड्स 2013 (27 गेंद में 52 रन)

6. बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पहली दो गेंदों में लगातार 2 छक्के लगाकर बनाया इतिहास। ऐसा करने वाले पहले सलामी बल्लेबाज बने।

7. 3000+ रन और 300+ विकेट सबसे कम टेस्ट मैच में बनाने वाले खिलाड़ी

72 मैच इयान बॉथम
74 मैच रवीन्द्र जडेजा*
75 मैच इमरान खान
83 मैच कपिल देव/रिचर्ड हेडली
87 मैच शॉन पोलक
88 मैच आर अश्विन

8. रविंद्र जडेजा 300 टेस्ट विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज हैं और 300वां विकेट लेने के लिए उन्होंने 17428 गेंदें फेंकी है। वह आर अश्विन (15636) के बाद दूसरे गेंदबाज हैं। जिन्होंने इतने कम गेंदे फेंक कर 300 विकेट झटके हैं।

9. मोमिनुल हक 107*रन – 1984 के बाद से कानपुर में दस टेस्ट मैचों में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा लगाया गया केवल दूसरा शतक। इससे पहले साल 2004 में एंड्रयू हॉल ने 163 रन बनाए थे।

10. भारतीय धरती पर पहली बार 100 रन बनाने के समय किसी मेहमान बल्लेबाज का सबसे कम औसत (5+ पारी)

12.00 औसत मोमिनुल हक (8 पारियों में 96 रन)
12.29 औसत रिकी पोंटिंग (14 में 172)
13.83 औसत माइक गैटिंग (7 में 83)
14.93 औसत अरविंदा डी सिल्वा (14 में 209)
15.00 औसत डेनिस एमिस (6 में 90)

11. बांग्लादेश के किसी बल्लेबाज का भारत में पांच टेस्ट मैचों में दूसरा शतक।

Also Read: 6,6,6,6,6,6,…. 21 चौके 12 छक्के, केदार जाधव में बुढ़ापे पर चढ़ा जवानी का जोश, रणजी में खेली 283 रन की तूफानी पारी