IND vs BAN: टीम इंडिया अभी हाल ही में श्रीलंका के दौरे पर गई थी। जहां टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। जबकि अब भारत को बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। बांग्लादेश के साथ पहले टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होनी है।
बीसीसीआई बहुत जल्द ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है। इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। हालांकि, टीम इंडिया के 4 स्टार खिलाड़ियों को चोट के चलते मौका नहीं मिल सकता है।
IND vs BAN के बीच खेली जाएगी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज
बता दें कि, अभी बांग्लादेश टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के पाकिस्तान के दौरे पर गई है। जहां बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन किया और पाक्सितान को 2-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी है। हालांकि, बांग्लादेश को भारत की पिचों पर जीत हासिल करना आसान नहीं होगा।
अबतक बांग्लादेश टीम टेस्ट में भारतीय टीम को कभी भी हरा नहीं पाई है। वहीं, टीम इंडिया दोनों मैचों में जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर बनी रहना चाहेगी।
इन 4 खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल
आपको बता दें कि, बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के 4 स्टार खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल सकता है। जिसमें मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, मयंक यादव और शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है।
ये सभी खिलाड़ी अभी चोटिल चल रहें हैं। जिसके चलते इन्हें बांग्लादेश सीरीज में मौका नहीं मिल सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर सकते हैं। जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंपी जा सकती है।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।