Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs BAN: विवादों के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच का मैच हुआ फिक्स, इस डेट को दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी

IND vs BAN: विवादों के बीच India और बांग्लादेश के बीच का मैच हुआ फिक्स, इस डेट को दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी

IND vs BAN: भारत (India) और बांग्लादेश के बीच इस समय राजनीतिक सम्बन्ध काफी खराब चल रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदू धर्म के लोगों की हत्या और अत्याचार हो रहे हैं, जिसके कारण भारत में काफी आक्रोश है। इसी वजह से क्रिकेट पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है और हाल ही में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को IPL 2026 से रिलीज कर दिया गया।

इसके बाद, बांग्लादेश ने भारत (India) में अपने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच खेलने से इनकार कर दिया, साथ ही अपने देश में आईपीएल की ब्राडकास्टिंग को भी बैन कर दिया। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच अब क्रिकेट के मैदान पर भी सम्बन्ध बिगड़ गए हैं। हालांकि, इस विवाद की स्थिति के बावजूद इन दोनों के बीच मैच फिक्स हो गया है, जो 17 जनवरी को खेला जाना है।

भारत और बांग्लादेश के बीच इस टूर्नामेंट में होगी टक्कर

IND vs BAN: विवादों के बीच India और बांग्लादेश के बीच का मैच हुआ फिक्स, इस डेट को दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी

आप में से काफी सारे लोग सोच रहे होंगे कि जहां एक तरफ भारत (India) अपने यहां आईपीएल में बांग्लादेश के खिलाड़ी को खिलाने तक को तैयार नहीं है तो अब उनके साथ मैच खेलने को कैसे तैयार हो गया है। ऐसे में हम आपको बता दें कि मैच खेलना भारत की मजबूरी है, क्योंकि यह मुकाबला अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेला जाना है, जो कि एक आईसीसी टूर्नामेंट है। इसमें भारत की अंडर-19 टीम और बांग्लादेश की अंडर-19 को एक-दूसरे के खिलाफ 17 जनवरी को बुलवायो में उतरना है।

बता दें कि आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत 15 जनवरी से जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में होना है। इस टूर्नामेंट में भारत और बांग्लादेश को ग्रुप बी में शामिल किया गया है। इसी वजह से भारत (India) को ना चाहते हुए भी बांग्लादेश के खिलाफ खेलना होगा। अगर भारत मुकाबले को बॉयकॉट करता है तो उसे अपने अंक गंवाने होंगे। ऐसे में भारत नहीं चाहेगा कि उसे वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में पॉइंट्स का नुकसान हो।

टीम इंडिया (Team India) के बांग्लादेश दौरे पर अनिश्चितता बरकरार

बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और अत्याचार के कारण भारतीय सरकार भी दबाव बन रहा है। इसी वजह से अगस्त में टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा भी मुश्किल ही नजर आ रहा है। यह दौरा पिछले साल होना था लेकिन तब इसे पोस्टपोन कर दिया गया था लेकिन इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पूरे कार्यक्रम का ऐलान किया। दौरे पर टीम इंडिया (Team India)को बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं।

हालांकि, जिस तरह के हालात बने हुए हैं, उससे इस दौरे की संभावना काफी कम नजर आ रही है। भारतीय सरकार शायद ही टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश जाने की अनुमति दे। ऐसे में अब लगता है कि बांग्लादेश के खिलाफ शायद भारत आईसीसी टूर्नामेंट या फिर एशिया कप में ही खेलता नजर आ सकता है, जैसा कि वो पाकिस्तान के खिलाफ करता है। पाकिस्तान के खिलाफ एक दशक से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भारत ने द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है।

भारत (India) के बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टीम इंडिया 28 अगस्त को बांग्लादेश आएगी। इसके बाद वनडे मैच 1, 3 और 6 सितंबर को खेले जाएंगे। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 9, 12 और 13 सितंबर को होंगे। आने वाले समय में पूरी तस्वीर साफ़ हो जाएगी कि भारत का बांग्लादेश दौरा तय समय पर होगा या नहीं।

FAQs

भारत और बांग्लादेश के बीच 17 जनवरी को किस टूर्नामेंट में मुकाबला खेला जाना है?
अंडर-19 वर्ल्ड कप
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश किस ग्रुप में शामिल हैं?
ग्रुप बी

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से हुए बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, BCCI ने गंभीर के फेवरेट खिलाड़ी को दी जगह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!