IND vs BAN: Dinesh Karthik leaked India's playing XI for Chennai Test, these 5 greats did not get place

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik): इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। बांग्लादेश के साथ पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है। जबकि दूसरा मुकाबला कानपुर के मैदान पर खेला जाना है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान अभी पहले टेस्ट मैच के लिए किया गया है।

पहले टेस्ट मैच के लिए 16 खिलाड़ियों को मौका दिया है। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है इस पर राज खोला है।

Advertisment
Advertisment

Dinesh Karthik ने दिया बड़ा बयान

IND vs BAN: दिनेश कार्तिक ने लीक कर दी चेन्नई टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन, इन 5 दिग्गजों को नहीं मिली जगह 1

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने चेन्नई टेस्ट मैच से पहले बयान दिया है कि, “बांग्लादेश सीरीज के लिए भारत तेज गेंदबाजी वाली पिचें तैयार करेगा। भारत जानता है कि तेज गेंदबाजी के अनुकूल विकेट बांग्लादेश को हराने में उसकी मदद कर सकता हो। साथ ही वे ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी भी करेंगे। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जड़ेजा प्लेइंग 11 में दो स्पिनर होंगे। जबकि तीन तेज गेंदबाजों को जगह मिलेगी।”

कार्तिक ने आगे कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश टीम भारत को चुनौती दे सकता है। क्योंकि भारत को भारत में हराना एक बड़ी चुनौती है। हालाँकि, बांग्लादेश ने पाकिस्तान में अच्छा खेला। लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को परेशान कर पाएंगे।”

अक्षर और कुलदीप यादव को नहीं मिल सकती है जगह

दिनेश कार्तिक के हिसाब से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में केवल अश्विन और जडेजा को मौका मिलेगा। जिसके चलते चेन्नई टेस्ट में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव बाहर बैठ सकते हैं। जबकि तीन तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

जबकि यश दयाल को अभी डेब्यू करने के लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है। जबकि इसके अलावा प्लेइंग 11 में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को भी जगह मिलना मुश्किल लग रहा है। जिसके चलते सरफराज खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल और यश दयाल जैसे 5 टैलेंटेड खिलाड़ी बेंच पर ही बैठे नजर आ सकते हैं।

चेन्नई टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह।

Also Read: 6,6,6,6,6,4,4,4,4,4….758 मिनट, 560 बॉल, 353 रन, भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले इस बल्लेबाज ने रणजी में ठोका तिहरा शतक