IND VS BAN

IND VS BAN: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में ग्वालियर के मैदान पर 14 साल के बाद कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया. इससे पहले ग्वालियर के मैदान पर आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2010 में खेला गया तब उस मुकाबले में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर पहले बल्लेबाज बने थे. जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया था.

14 साल बाद हुए इस टी20 मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को टीम इंडिया (Team India) ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 7 विकेटों से मात दी. जिस प्रकार पिछली बार ग्वालियर के मैदान पर हुआ इंटरनेशनल मुकाबला इतिहास के पन्नों पर स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया था. कुछ इसी प्रकार बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ हुए पहले टी20 मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने और टूटे. अगर आप भी इस मुकाबले में बने सभी रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप नीचे दिए सेक्शन को देख सकते है.

Advertisment
Advertisment

IND VS BAN 1ST T20 MATCH STATS:

IND VS BAN

1. आज से पहले आखिरी बार 23 साल से कम उम्र के दो खिलाड़ियों ने भारत के लिए एक ही खेल में टी20 इंटरनेशनल मैच में अपना डेब्यू जनवरी 2016 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था.

2. दो मैचों के बीच सबसे अधिक टी20 मैच नहीं खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

104 खलील अहमद (2019-24)
86 वरुण चक्रवर्ती (2021-24)*
73 संजू सैमसन (2015-20)
70 शिवम दुबे (2020-23)

Advertisment
Advertisment

3. ग्वालियर के मैदान पर 14 साल बाद हो रहा है इंटरनेशनल मुकाबला 

4.भारतीय गेंदबाज जिन्होंने T20I करियर का पहला ओवर मेडन डाला

अजीत अगरकर बनाम एसए जॉबबर्ग 2006
अर्शदीप सिंह बनाम इंग्लैंड साउथेम्प्टन 2022
मयंक यादव बनाम बैन ग्वालियर 2024

5. 2022 से टी20 इंटरनेशनल में शान्तो बनाम ऑफ स्पिन

30 पारी
191 रन
11 आउट
औसत 17.36
स्ट्राइक रेट 104.37

6. T20I में भारत बनाम बांग्लादेश के लिए हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर

71/2 ग्वालियर 2024
68/1 हांग्जो 2023
63/0 राजकोट 2019

7. पावरप्ले में बांग्लादेश के खिलाफ बनने वाला तीसरा सबसे बड़ा स्कोर (71/2) 

8. टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक गेंद शेष रहते हुए भारत की जीत (लक्ष्य: 100+)

49 बनाम बैन ग्वालियर 2024 (टारगेट: 128)
41 बनाम ज़िम हरारे 2016 (टारगेट: 100)
31 बनाम अफ़ग़ानिस्तान ग्रोस आइलेट 2010 (टारगेट: 116)
30 बनाम ज़िम हरारे 2010 (टारगेट: 112)

9. भारत के लिए सबसे लगातार T20I जीत (सुपर ओवर जीत को मिलाकर)

नवंबर 2021 से फरवरी 2022 तक 12 जीतें
दिसंबर 2023 से जून 2024 तक 12 जीतें
जनवरी-दिसंबर 2020 तक 9 जीत
8 जीतें जुलाई 2024 – वर्तमान*

10. अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू पर मयंक यादव की सबसे तेज़ गेंद (149.9 किमी प्रति घंटा)

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6…… सहवाग-सूर्या से भी 2 कदम आगे निकला ये भारतीय बल्लेबाज, टेस्ट में 119 गेंदों पर ठोका दोहरा शतक