IND VS BAN : टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में आज (6 अक्टूबर) को ग्वालियर के मैदान पर 3 टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 127 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया.
जिसके जवाब में के टीम इंडिया स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पहली ही गेंद से अपना आक्रमक रवैया दिखाया और उसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भी उसी टेम्पलेट में खेलना जारी रखा.
जब एक बार टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पवैलियन लौट गए तो उसके बाद टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बचा हुआ कार्य पूरा किया और टीम इंडिया को मुकाबले में 7 विकेटों से जीत दर्ज़ कराई.
बांग्लादेश की पारी का हाल
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. पावरप्ले में अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया को 2 विकेट दिलवाए.
जिसके बाद मिडिल ओवर्स में लगभग 3 साल बाद टीम इंडिया (Team India) के लिए वापसी कर रहे वरुण चक्रवर्थी (Varun Chakravarthy) ने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया लेकिन बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर मेहंदी हसन मिराज के द्वारा खेली गई 35 रनों की नाबाद पारी की मदद से बांग्लादेश की टीम ने अपने पारी में 127 रन बनाए.
टीम इंडिया ने 7 विकेटों से मुकाबला किया अपने नाम
टीम इंडिया (Team India) ने जब 128 रनों के टारगेट का पीछा करना शुरू किया तो युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने शानदार शुरुआत प्रदान की लेकिन उसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पारी को आगे बढ़ाते हुए पवारप्ले में शानदार खेल का मुजायरा किया.
पावरप्ले के अंतिम ओवर में जब कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) आउट हो गए थे तो उसके बाद टीम मैनेजमेंट ने नंबर 4 पर अपना डेब्यू मैच खेलने वाले नितीश रेड्डी को मौका दिया और अंत में टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाजों की फ़ौज ने बांग्लादेश के खिलाफ सेट किए गए 128 रनों के टारगेट को महज 11.5 ओवर की बल्लेबाजी करने पार किया और टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 विकेटों से अपने नाम किया.
गंभीर की इस चाल से ग्वालियर के मैदान पर टीम ने जीता मुकाबला
ग्वालियर के मैदान पर हुए टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की अगुवाई में 7 विकेटों से जीत दर्ज की. टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में जीत का पूरा श्रेय कप्तान सूर्यकुमार यादव को नहीं बल्कि गौतम गंभीर को भी जाता है.
ऐसा इसलिए है क्योंकि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम के प्लेइंग 11 में लगभग 3 साल के बाद वरुण चक्रवर्थी (Varun Chakravarthy) को मौका दिया और उन्होंने अपने कमबैक मुकाबले में 3 विकेट भी झटके. जिस कारण से इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत का कारण गौतम गंभीर की इस चाल को भी माना जा रहा है.