IND vs BAN Gambhir's tension increased before the third T20, these 4 legendary players got injured together, out of Team India for the next 3 months.

IND vs BAN: बांग्लादेश की टीम इस समय भारत में है जहाँ दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले दो मुकाबले खत्म हो चुके हैं। पहले मैच को भारत ने 7 विकेट से जीता जबकि दूसरे मैच को 86 रन से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। अब तीसरा और आखिरी मुकाबला औपचारिक है, जो हैदराबाद में खेला जाएगा। हालांकि, इसी बीच 4 दिग्गज खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबर सामने आई है। आइये जानते हैं, क्या है मामला?

तीसरे टी20 से पहले 4 दिग्गज खिलाड़ी हुए चोटिल!

शिवम दुबे

इस लिस्ट में पहला नाम शिवम दुबे का है, जो IND vs BAN सीरीज शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए थे। चोटिल होने के बाद उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया था। उनकी जगह तिलक वर्मा को स्क्वॉड में रखा गया है। भले ही दुबे ये सीरीज नहीं खेल रहे हों लेकिन अगले महीने टीम इंडिया को अफ्रीका के दौरे पर जाना है और वहां दुबे नहीं होते हैं तो ये गौतम गंभीर के लिए चिंता की बात साबित हो सकती है। बता दें कि दुबे को पीठ में चोट लगी है। वहीं, वो टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। भारत के लिए उन्होंने 33 टी20 मैचों में 11 विकेट लेने के साथ 448 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद शमी

इस लिस्ट में दूसरा नाम मोहममद शमी का है, जो भले ही IND vs BAN टी20 सीरीज में ना खेल रहे हों लेकिन उनका चोटिल रहना गौतम गंभीर के लिए एक चिंता का विषय है। शमी पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही चोटिल चल रहे हैं। अब टीम इंडिया से बाहर हुए उन्हें एक साल होने को है। फिलहाल उनकी वापसी टीम इंडिया में नजर नहीं आती है। हो सकता है, वो सीधे ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में ही शिरकत करें। बता दें कि शमी ने भारत के लिए अब तक कुल 188 मैचों में 448 विकेट चटकाए हैं।

दीपक चाहर

दीपक चाहर भी IND vs BAN टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं लेकिन ये खिलाड़ी भी चोटिल है। आईपीएल 2024 के दौरान ही दीपक चोटिल हो गए थे और अब तक उनकी क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं हो सकी है। पिछले साल वो अफ्रीका दौरे के लिए टीम में शामिल किये गए थे लेकिन पिता की तबियत ख़राब होने के बाद उन्होंने टीम इंडिया से नाम वापस ले लिया था। दीपक बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में से एक हैं लेकिन चोट के कारण वो हमेशा टीम इंडिया से बाहर रहते हैं। बता दें कि दीपक ने भारत के लिए 13 वनडे मैचों में 16 जबकि 25 टी20 मैचों में 31 विकेट चटकाए हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा

IND vs BAN टी20 सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा भी नहीं खेल रहे हैं लेकिन इस खिलाड़ी का चोटिल होना भी भारत के लिए शुभ संकेत नहीं है। हाल ही में खेली गई दलीप ट्रॉफी से भी वो बाहर हो गए थे क्योंकि चोटिल होने के बाद से वो अब तक रिकवर नहीं हो पाए हैं। प्रसिद्ध भारत के बेहतरीन पेस अटैक में से एक हैं लेकिन चोट इस खिलाड़ी का करियर खत्म करने पर तुला है। भारत के लिए उन्होंने 2 टेस्ट में 2, 17 वनडे में 29 जबकि 5 टी20 में 8 विकेट हासिल किये हैं।

ये भी पढें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! बांग्लादेश टी20 सीरीज वाले 4 खिलाड़ी बाहर

Advertisment
Advertisment