IND vs BAN

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है और इस श्रृंखला को टीम इंडिया (Team India) ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है. भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से जीत दर्ज की थी.

इसके बाद कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और इसी के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और उनका फाइनल में खेलना लगभग तय हो गया है.

Advertisment
Advertisment

भारत ने दूसरे मैच में बांग्लादेश को दी करारी शिकस्त

IND vs BAN

अगर भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टीम इंडिया ने एक अविश्वसनीय जीत दर्ज की. दो दिन बारिश में धुलने के बावजूद भी टीम इंडिया ने इस मैच में जीत दर्ज की.

भारत के लिए युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दूसरे मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया. इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई.

भारत ने WTC के फाइनल में मजबूत की अपनी स्थिति

दरअसल, इस समय WTC का तीसरा संस्करण खेला जा रहा है और इसके फाइनल के लिए टीम इंडिया ने अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली है. भारतोइया टीम इस समय WTC की अंकतालिका में पहले पायदान पर मौजूद है.

Advertisment
Advertisment

बता दें कि टॉप-2 में रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी और ऐसे में भारत की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीनों मैचों जीत हासिल करते हैं तो फाइनल में अपनी जगह बना लेंगे.

भारत के अलावा यह टीम फाइनल में बना सकती है जगह

अगर भारत के अलावा किसी अन्य टीम की बात करें तो इस रेस में ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत दावेदार दिखाई दे रही है. कंगारू टीम मौजूदा समय मेंज अंकतालिका में 62.5 प्रतिशत अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है एयर वे भी फाइनल में पहुँच सकते हैं.

उनके अलावा श्रीलंका की टीम भी इसके लिए मजबूत दावेदार है और वे फाइनल में पहुँच सकते हैं. हालाँकि, उन्हें अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करनी होगी और उन्हें इंतजार करना होगा कि भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: कानपुर टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने बनाए गजब के 15 रिकॉर्ड्स, ये एक ख़ास रिकॉर्ड से भारत ने अमर कर लिया अपना नाम