IND VS BAN

IND VS BAN: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में कानपुर के मैदान पर टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे दिन का खेल बिना किसी गेंद खेले बारिश और आउटफील्ड में पानी जमा होने के कारण समाप्त हो गया था. जिसके बाद जब कानपुर के मैदान पर चौथे दिन की शुरुआत हुई तो बांग्लादेश की टीम को टीम इंडिया ने पहली पारी में 233 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया.

उसके बाद जब टीम इंडिया (Team India) बल्लेबाजी करने आई तो टीम ने टेस्ट क्रिकेट में टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 34.4 ओवर की बल्लेबाजी करके 285 रनों के स्कोर पर डिक्लेअर कर दिया. जिसके बाद जब बांग्लादेश की टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई तो टीम ने दिन के खेल के अंत तक 2 विकेट खोकर 26 रन बना लिए है. ऐसे में अब अगर कानपुर टेस्ट मैच के 5वें दिन टीम इंडिया (Team India) को मुकाबले में जीत अर्जित करनी है तो हेड कोच गौतम गंभीर को 5वें दिन का मुकाबला शुरू होने से पहले यह काम करना होगा.

Advertisment
Advertisment

233 रनों पर समाप्त हुई बांग्लादेश की पहली पारी

चौथे दिन जब कानपुर के मैदान पर खेल की शुरुआत हुई थी तो उस समय बांग्लादेश (Bangladesh) का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन था लेकिन चौथे दिन जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की घातक तेज गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की टीम पहली पारी में महज 233 रनों का स्कोर ही खड़ा कर पाई. बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम के तरफ़ से उनके पूर्व कप्तान मोमिनुल हक़ ने 107 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

यशस्वी- राहुल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम ने बनाए 285 रन

IND VS BAN

बांग्लादेश की पहली पारी में 233 रनों के स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत महज 34.4 ओवर में 285 रनों के स्कोर पर अपनी पारी को डिक्लेअर कर दिया था. यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए 72 और केएल राहुल ने 68 रनों की पारी खेली है. जिसके चलते टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 52 रनों की बढ़त भी हासिल की.

दिन के अंत में 2 विकेट खोकर बांग्लादेश ने बनाए 26 रन

52 रनों की बढ़त खाने के बाद चौथे दिन के अंतिम कुछ पलों के लिए बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने दिन के खेल के अंत तक 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन बनाए है. जिसके बाद अब मुकाबले की स्थिति की बात यह मुकाबला टीम इंडिया के हाथों में लेकिन अगर कानपुर टेस्ट मैच में टीम को जीत अर्जित करनी है तो भारतीय टीम को 5वें दिन भी शानदार खेल का प्रदर्शन करना होगा.

Advertisment
Advertisment

कानपुर टेस्ट जीतने के लिए गंभीर को करना होगा यह काम

चौथे दिन के खेल ख़त्म होने के बाद अगर टीम इंडिया (Team India) को मुकाबले में नतीजा निर्धारित करना है तो उसके लिए हेड कोच गौतम गंभीर को कानपुर टेस्ट मैच के पांचवे दिन टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को पहले सेशन में अधिक से अधिक गेंदबाजी करवानी होगी. अगर हेड कोच ऐसा करते है तो बांग्लादेश की दूसरी पारी जल्द समाप्त हो सकती है और टीम इंडिया भी कानपुर टेस्ट को अपने नाम करने में सफल रह सकती है.

यह भी पढ़े: 4,4,4,4,4,4,4,4… सहवाग के बेटे आर्यवीर ने मचाया कोहराम, पापा के तरह गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, एक साथ 13 बाउंड्री जड़ ठोक डाले इतने रन