Posted inक्रिकेट न्यूज़

IND vs BAN: अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, शिवम दुबे बाहर, इस खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री

IND vs BAN

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के (IND vs BAN) बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है और इस श्रृंखला में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश का सूफड़ा साफ कर दिया था. अब ऐसा ही कुछ कारनामा भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टी-20 सीरीज में भी करना चाहेगी.

हालाँकि, श्रृंखला की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है और स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब टीम इंडिया के स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया गया है और एक खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री हुई है.

शिवम दुबे चोट की वजह से हुए बाहर

Shivam Dube

दरअसल, भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टी-20 सीरीज का आगाज रविवार यानी 6 अक्टूबर से होना है. इस मुकाबले से पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा है और टीम इंडिया से चोट की वजह से दुबे बाहर हो गए हैं.

शिवम को बैक इंजरी हुई है और ऐसे में अब वे इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ऐसे में अब उनके स्थान पर दूसरे खिलाड़ी को टीम में जगह दी गई है और अंतिम दो टी-20 मैचों के लिए टीम के स्क्वॉड में बदलाव किया गया है.

दुबे को जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

दुबे की जगह टीम इंडिया में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को मौका दिया गया है. वर्मा ने नीली जर्सी में खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई थी लेकिन अब उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जा चुका है.

तिलक ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में भी बेहतरीन खेल दिखाया था और शतकीय पारी खेली थी. हालाँकि, इस तरह के प्रदर्शन के बावजूद टीम में नहीं चुने जाने के बाद चयन पर काफी सवाल उठे थे लेकिन अब उन्हें टीम में जगह मिल चुकी है.

अगर तिलक की बात करें तो वे भारत के लिए अब तक कुल 16 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से लगभग 34 की औसत और 139.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 336 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं.

अंतिम 2 टी-20 मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें: अभिषेक-संजू ओपनर, तो नंबर-3-4-5 पर सूर्या-पराग-हार्दिक, दूसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!