IND vs BAN: अभी हाल ही में भारत इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज में भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लिश टीम को 4-1 से हार का स्वाद चखाया।
अब इसके बाद टीम को अपना अगला टी20 सीरीज बांग्लादेश के साथ खेलना है। भारतीय टीम को इस सीरीज के लिए अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना है। इस सीरीज में मयंक यादव, रियान पराग की वापसी हो सकती है वहीं संजू सैमसन टीम से बाहर जा सकते हैं।
IND vs BAN में मयंक-पराग की वापसी
बता दें 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद भारत बांग्लादेश (IND vs BAN) को अगस्त 2025 में टी20 सीरीज के लिए भिड़ना है।
बांग्लादेश के दौरे में भारतीय टीम में लंबे वक्त के बाद मयंक यादव (Mayank Yadav) और रियान पराग (Riyan Parag) की वापसी हो सकती है। दोनों खिलाड़ी पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ ही खिलते नजर आए थे। उसके बाद दोनों ही चोटिल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं थे।
IND vs BAN से संजू हो सकते हैं बाहर
अगस्त में होने वाले बांग्लादेश बनाम भारत टी20 सीरीज के लिए कुछ मीडिया रिपोर्ट्स को माने तो कहा जा रहा है कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। उन्हें सीरीज में जगह मिलना मुश्किल है।
बता दें संजू हाल ही में हुए इंग्लैंड सीरीज में रन बनाने में फेल रहे। इसके साथ ही वह सीरीज के दौरान चोटिल भी हो गए हैं। आखिरी मैच में बल्लेबाजी के दौरान गेंद उनकी उंगलियों पर जा लगी, उसके बाद वह मैदान पर विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर भी नहीं आए।
IND vs BAN के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
सूर्याकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. 25 चौके 15 छक्के, धोनी को गुरु मानाने वाले बल्लेबाज ने तोड़ डाला रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड