IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए रविन्द्र जडेजा, गौतम गंभीर ने तुरंत खोज निकाला तगड़ा रिप्लेसमेंट 1

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बहुत ही महत्तवपूर्ण खिलाड़ी हैं और इसी वजह से उन्हें हमेशा ही भारतीय टीम में मौका दिया जाता है.

जडेजा ने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है. हालाँकि, इसके बावजूद भी वे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं और उनके स्थान पर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक तगड़े खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

Ravindra Jadeja दूसरे टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर

वैसे तो जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

दरअसल, भारत को आने वाले समय में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ एक के बाद एक टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में खिलाड़ियों को आराम करने का समय बहुत ही कम मिलेगा और इसी वजह से जडेजा को दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है.

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए रविन्द्र जडेजा, गौतम गंभीर ने तुरंत खोज निकाला तगड़ा रिप्लेसमेंट 2

जडेजा की जगह इस खिलाड़ी को गंभीर दे सकते हैं मौका

अगर जडेजा को दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया जाता है तो उनके स्थान पर हेड कोच गौतम गंभीर स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौका दे सकते हैं. अक्षर भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.

Advertisment
Advertisment

अक्षर को कानपुर में होने वाले टेस्ट मैच में मौका दिया जा सकता है और वे भी जडेजा की तरह ही बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं. इससे पहले भी अक्षर ने भारत में खेलते हुए टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और वे बांग्लादेश के खिलाफ भी ये कारनाम दोहरा सकते हैं.

टेस्ट क्रिकेट में अक्षर पटेल का प्रदर्शन

अगर अक्षर के भारत के लिए टेस्ट मैचों में प्रदर्शन पर नजर डालें तो वो शानदर रहा है. उन्होंने कई मौकों पर बल्ले के साथ भारत के लिए बहुत ही महत्तवपूर्ण पारियां खेली हैं और इसी वजह से उनके ऊपर टीम मैनेजमेंट इतना भरोसा जताती है.

इस खिलाड़ी ने अब तक टीम इंडिया के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 55 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए इस खिलाड़ी ने लगभग 36 की औसत से 646 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें: पहला टेस्ट खत्म होते ही रविचंद्रन अश्विन का संन्यास का फैसला! चेन्नई के मैदान पर खेल लिया अपना अंतिम मैच