IND vs BAN

IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए दो टेस्ट मैचों सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अब भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन टी20आई सीरीज की तैयारियों में लग गई है। वहीं, सीनियर टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लग गई है। भले ही टीम इंडिया इस समय टेस्ट चैंपियनशिप (WTC ) के प्वाइंट्स टेबल पर पहले नंबर है, लेकिन अब भी WTC फाइनल में जगह बनाना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं है।

IND vs BAN में क्लीन स्वीप के बाद भी आसान नहीं है WTC Final की राह

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट जीतकर भी टीम इंडिया WTC से होगी बाहर, इस समीकरण से श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल 1

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का सफर आसान नहीं है। कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भी टीम इंडिया को फाइनल में जगह पक्की करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। भारत को फाइनल से पहले कुल 8 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिनमें से कम से कम 4 मैच जीतना ज़रूरी है। अगर भारत इन 4 जीतों को हासिल नहीं कर पाता है, तो वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो सकता है।

कंगारूओं को धरती पर जीतने इतने होंगे मैच

WTC Points Table, Source ICC
WTC Points Table, Source ICC

भारत को आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है, जो कि उसके लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। अगर टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करती है, तो ऑस्ट्रेलिया की ज़मीन पर भारत को कम से कम एक मैच जीतना आवश्यक है। अगर भारत इस सीरीज में 5-0 से हार जाता है, तो उसकी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो सकती है। यह भारतीय टीम के लिए एक कठिन परिस्थिति हो सकती है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम घरेलू मैदान पर हमेशा मज़बूत प्रदर्शन करती है।

भारत की हार से श्रीलंका को मिल सकता है फायदा

श्रीलंका फिलहाल टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है और अगर भारत 5-0 से हारता है, तो श्रीलंका के पास दूसरे स्थान पर आने का मौका होगा। ऐसे में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा सकता है।  भारत को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले 8 टेस्ट मैच में से चार में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में 5-0 से हारने पर भारतीय टीम बाहर तीसरे नंबर आ सकती है।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन का ऐलान, इन 11 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका