IND vs BAN: बुधवार से शुरु हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेला जाएगा। जिसके लिए भारतीय टीम कड़ी मेहनत कर रही है।
गुरुवार को होने वाले भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच में खिलाड़ी अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मुकाबले में तो केवल 11 ही खिलाड़ी शामिल हो पाएंगे जिस कारण 4 खिलाड़ियों को प्लेइंग से बाहर अपनी बारी का इंतजार करना होगा।
IND vs BAN मैच से ये 4 खिलाड़ी होंगे बाहर
ऋषभ पंत
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर हो सकते हैं। दरअसल पहले ही कोच गौतम गंभीर ने यह साफ कर दिया था कि टूर्मामेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद केएल राहुल होंगे ना कि ऋषभ पंत। इससे पहले इंग्लैंड वनडे सीरीज में यह साफ दिखा।
बता दें सीरीज के तीनों मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ही खेलते नजर आए। पंत को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। जिसके बाद से यह कयास लगाए जारहे हैं कि पंत बांग्लादेश मैच प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। इसके साथ ही बताते चलें कि पंत प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल भी हो गए हैं, अब उन्हें लेकर अपडेट आ रही है कि चोट के कारण वह प्रैक्टिस नहीं कर रहे हैं। जिस कारण उनका खेलना अब और मुश्किल लग रहा है।
हर्षित राणा
भारतीय युवा गेंदबाज हर्षित राणा चैंपियंस ट्रॉफी में न शामिल होने वाला दूसरे खिलाड़ी हो सकते हैं। मैनेजमेंट हर्षित से पहले टीम में मोहम्मद शमी और अर्शदीप को आजमाना चाहेगी। शमी अनुभवी खिलाड़ी हैं उनके हाथ में जब भी गेंद थमाई गई है तब उन्होंने विकेट निकाल कर दी है। हर्षित का यह पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा। तो कप्तान रोहित पहले अनुभवी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका देना पसंद करेंगे इस कारण ही हर्षित को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है।
वरुण चक्रवर्ती
वहीं इस कड़ी में अगला नाम स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का हो सकता है। चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में वनडे क्रिकेट में डेब्यू मौका मिला है। लेकिन भारत के पास पहले से ही कुलदीप यादव के रुप में एक शानदार और अनुभवी स्पिनर मौजूद है। टीम में पहले कुलदीप को मौका देना चाहेगी।
वाशिंगटन सुंदर
इस लिस्ट का अगला नाम वाशिंगटन सुंदर का है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच की प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की जगह नहीं बन रही है। बता दें सुंदर को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मौका मिला था लेकिन वह उसमें कुछ खास कमाल कर नहीं पाए थे जिस कारण IND vs BAN मैच में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। दोनों ने इंग्लैंड सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें: टीम को लगा एक और बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह के बाद 163 इंटरनेशनल विकेट लेने वाला ये गेंदबाज भी हुआ बाहर