IND vs BAN
IND vs BAN

IND vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय दौरे पर आएगी। यह दौरा बांग्लादेश की टीम के लिए बेहद ही खास है क्योंकि इन्होंने हाल ही में पाकिस्तान को उनके घर में 2-0 से टेस्ट शृंखला में मात दी है। IND vs BAN टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भी सभी तैयारियों को कर लिया गया है और जल्द ही टीम का भी ऐलान कर दिया जाएगा।

ऐसा सुनने में आया है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के ऊपर IND vs BAN टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए अलग-अलग उपकप्तानों का ऐलान किया जाएगा। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

IND vs BAN टेस्ट सीरीज में ये दिग्गज होगा उपकप्तान

Rishabh Pant
Rishabh Pant

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर 2024 से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। ऋषभ पंत को मैनेजमेंट के द्वारा भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है।

IND vs BAN टी20 में इसे मिलेगी जिम्मेदारी

मैनेजमेंट के द्वारा 6 अक्टूबर 2024 से खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई देंगे। सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से इस प्रारूप में भारतीय टीम के लिए कप्तानी कर रहे हैं और बतौर कप्तान बेहद ही शानदार रहे हैं। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, IND vs BAN सीरीज में शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

WTC के लिहाज से महत्वपूर्ण है IND vs BAN टेस्ट सीरीज

IND vs BAN टेस्ट सीरीज WTC 2023-25 के लिहाज से भारतीय टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। अगर भारतीय टीम इस सीरीज को अपने नाम कर लेती है तो फिर भारतीय टीम आसानी के साथ फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है। वहीं बांग्लादेश की टीम WTC से बाहर होने की कगार पर खड़ी हुई है।

इसे भी पढ़ें – पृथ्वी शॉ की हाहाकारी बैटिंग देख सचिन-सहवाग भी शर्मा जाएं, मात्र 53 गेंदों में जड़ा दोहरा शतक, स्कोरबोर्ड पर लगाए 220 रन

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...