IND VS BAN

IND VS BAN: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम खेला गया. चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रविचंद्रन अश्विन- रविंद्र जडेजा के ऑलराउंडर प्रदर्शन और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के द्वारा लिए गए उन 3 फैसलों के बदौलत टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 280 रनों से जीत दर्ज की और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की.

टीम इंडिया की पहली पारी का हाल

IND VS BAN

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो ने टॉस जीतकर चेन्नई के मैदान पर टीम इंडिया को पहली बल्लेबाजी करने का मौका दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही और टीम ने 144 रनों के स्कोर पर अपने 6 विकेट खो दिए थे लेकिन उसके बाद रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और पहली पारी में टीम को 376 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

बांग्लादेश की पहली का हाल

बांग्लादेश की टीम जब चेन्नई के मैदान पर दूसरे दिन अपनी पहली पारी खेलने के लिए मैदान पर उतरी तो बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना ही नहीं कर सके और महज 47.1 ओवर की बल्लेबाजी करके 149 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौट गए. टीम इंडिया की तरफ़ से सबसे अधिक 4 विकेट पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने झटके वहीं बाकि के गेंदबाज मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके.

टीम इंडिया की दूसरी पारी का हाल

पहली पारी में 228 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद टीम इंडिया जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम इंडिया की(Team India)  तरफ़ से शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली. दोनों ही युवा खिलाड़ियों के शतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश की टीम को मुकाबला जीतने के लिए 515 रनों का लक्ष्य दिया.

टीम इंडिया ने 280 रनों से जीता चेन्नई टेस्ट मैच

IND VS BAN

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश को मुकाबला जीतने के लिए चौथी पारी में 515 रनों का लक्ष्य दिया. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी भी खेली लेकिन उनके अलावा किसी भी बांग्लादेशी बल्लेबाज़ ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. जिस कारण से टीम ने बांग्लादेश की टीम को 234 रनों पर ऑलआउट करके चेन्नई टेस्ट मैच 280 रनों से अपने नाम किया.

गौतम- रोहित के इन 3 फैसलों से भारत ने जीता चेन्नई टेस्ट मैच

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चेन्नई के मैदान पर प्लेइंग 11 में 3 तेज गेंदबाजों को शामिल किया वहीं मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत को प्रमोट किया और दूसरी पारी में जब बांग्लादेश के बल्लेबाज आसानी से तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे थे तो उस दौरान अश्विन और जडेजा को लाना भारत के लिए इस मुकाबले का मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गंभीर के द्वारा लिए गए इन्हीं फैसलों के बदौलत टीम इंडिया ने मुकाबले में 280 रनों से जीत अर्जित की.

WTC FINAL में पहुंचना हुआ तय

टीम इंडिया (Team India) ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रनों से शिकस्त दी है. जिसके बाद टीम इंडिया इस समय पॉइंट्स टेबल में 10 मुकाबलो में 7 जीत और 3 हार के साथ 71.67 परसेंट अंक के साथ पहले पायदान पर मौजूद है. अगर टीम इंडिया (Team India) इसी तरह का प्रदर्शन करना कायम रखती है तो टीम इंडिया आसानी से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल (WTC Final 2025) के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

यह भी पढ़े: ऋषभ पंत समेत दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन किये ये 5 खिलाड़ी, ईशांत-पृथ्वी-वॉर्नर सहित ये 18 खिलाड़ी हुए रिलीज