IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेला जा रहा है, जिसमें भारत 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी है। सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।
लेकिन उससे पहले एक रिपोर्ट आ रही है जिसमें कहा जा रहा कि पिछले 5 साल से वनडे फॉर्मेट से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज की टीम में वापसी हो सकती है। उन्होंने अपने करियर में काफी शानदार बल्लेबाजी की है।
तीसरे वनडे से पहले टीम में हुआ बदलाव
भारत इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है लेकिन इसी बीच इंग्लैंड टीम में एक बदलाव की खबर आ रही जिसमें चोटिल जैकब बेथेल की जगह पिछले पांच साल वनडे क्रिकेट से बाहर चल रहे टॉम बैंटन (Tom Banton) को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। वह सोमवार यानी 10 फरवरी को भारत आ जाएंगे। इस बात की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को जारी विज्ञप्ति में दी है। बता दें बेथेल ने नागपुर मैच में अर्धशतक जड़ते हुए भारत का एक विकेट भी झटका था। लेकिन उसके बाद वह चोटिल हो गए।
Welcome, Bants! 👋
Tom Banton called up as cover for the 3rd ODI against India in Ahmedabad.
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | #EnglandCricket
— England Cricket (@englandcricket) February 9, 2025
5 साल से नहीं इंग्लैंड ODI टीम का हिस्सा
बता दें इंग्लैंड के 26 वर्षीय बल्लेबाज टॉम बैंटन पिछले 5 साल से इंग्लैंड की वनडे टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। वह आखिरी बार साल 2020 में इंग्लैंड के लिए वनडे खेलते नजर आए थे। उसके बाद से वनडे क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अभी तक केवल 6 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 134 रन बनाए है।
बता दें टॉम ने इंग्लैंड के लिए साल 2019 में टी20 में और साल 2020 में वनडे में डेब्यू किया था। बता दें टॉम ने फिलहाल घरेलू टी20 टूर्नामेंट में काफी शानदार नजर आ रहे हैं। अभी हाल ही में उन्होंने 84 रनों की नाबाद पारी खेली।
तीसरे वनडे में इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम
जोस बटलर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद, जेमी स्मिथ, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर
यह भी पढ़ें: ‘उन्हें इतना मारेंगे..’, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की तरफ से आई धमकी, भारत के खिलाफ उगला गया ज़हर