Posted inक्रिकेट न्यूज़

चेन्नई में रोहित शर्मा के चेले का कमाल, अकेले दम पर इंग्लैंड से वसूला दोगुना लगान, भारत ने हासिल की 2 विकेट से शानदार जीत

चेन्नई में रोहित शर्मा के चेले का कमाल, अकेले दम पर इंग्लैंड से वसूला दोगुना लगान, भारत ने हासिल की 2 विकेट से शानदार जीत 1

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला गया। जिसमें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर एक बार फिर फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाने में सफल रही।

जबकि 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी की और 2 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही सीरीज में अब टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है। वहीं, सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा।

इंग्लैंड ने बनाए 165 रन

चेन्नई में रोहित शर्मा के चेले का कमाल, अकेले दम पर इंग्लैंड से वसूला दोगुना लगान, भारत ने हासिल की 2 विकेट से शानदार जीत 2

5 टी20 मैचों की सीरीज में अबतक इंग्लैंड की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है। क्योंकि, कोलकाता के मैदान पर इंग्लैंड 132 रन ही बना पाई थी। जबकि अब चेन्नई के मैदान पर भी इंग्लैंड 165 रन ही बना पाई। दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। बटलर ने महज 30 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रन बनाने में सफल रहे।

जबकि इसके अलावा ब्रायडन कारसे 17 गेंदों में 31 रन बनाने में सफल रहे। वहीं, टीम इंडिया की तरफ से उपकप्तान अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की और महज 32 रन देकर 2 विकेट झटके। जबकि इसके अलावा वरूण चक्रवर्ती ने भी 2 विकेट झटके। वहीं, अर्शदीप, वाशिंगटन, हार्दिक और अभिषेक शर्मा ने 1-1 विकेट झटके।

तिलक का रहा शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को अपना गुरु मानने वाले युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने चेन्नई के मैदान पर शानदार पारी खेली और अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई। तिलक वर्मा ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली। जिसके चलते टीम इंडिया आखिरी ओवर में 2 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही।

तिलक वर्मा ने महज 55 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 72 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली। तिलक वर्मा के अलावा अंत में रवि बिश्नोई ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 5 गेंदों में 9 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा टीम इंडिया की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका।

Also Read: इंग्लैंड से होने वाले 5 टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल! रोहित-कोहली का फेयरवेल, अर्शदीप-मयंक का डेब्यू

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!