Posted inक्रिकेट न्यूज़

IND vs ENG: राजकोट के मैदान पर लगी रिकार्ड्स की झड़ी, वरूण चक्रवर्ती के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs ENG: राजकोट के मैदान पर लगी रिकार्ड्स की झड़ी, वरूण चक्रवर्ती के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड 1

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया को तीसरे टी20 मुकाबले में करारी हार मिली। क्योंकि, इंग्लैंड ने भारत के सामने 172 रनों के लक्ष्य का हासिल किया। जिसके जवाब में टीम इंडिया 145 रन ही बना पाई और 26 रनों से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

जबकि अब सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला पुणे के मैदान पर खेला गया। इंग्लैंड और इंडिया (IND vs ENG) के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में कई बड़े रिकार्ड्स बने। भारतीय स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटक कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए।

IND vs ENG MATCH STATS:

IND vs ENG: राजकोट के मैदान पर लगी रिकार्ड्स की झड़ी, वरूण चक्रवर्ती के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड 2

1. मोहम्मद शमी की नवंबर 2022 के बाद खेलने उतरे टी20I मुकाबला।

2. वरूण चक्रवर्ती पहले भारतीय गेदबाज बने हैं जिन्होंने टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट झटके हैं। अभी 2 मुकाबले में बचे हुए हैं।

3. T20I में तिलक वर्मा पांच पारियों बाद आउट हुए हैं, इस दौरान उन्होंने 336 रन बनाए हैं।

4. टी20I में 2 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने वरूण चक्रवर्ती।

5. लगातार 10 पारियों में T20I में सर्वाधिक विकेट (फुल मेंबर टीम)

27 विकेट -वरुण चक्रवर्ती
26 विकेट – अजंता मेंडिस
25- विकेट- कुलदीप यादव

6. वरुण चक्रवर्ती टी20 इंटरनेशनल में दो हार में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

7. इस T20I में 18 विकेट भारत में किसी T20I में संयुक्त रूप से सर्वाधिक हैं।

8. संजू सैमसन को इस सीरीज में जोफ्रा आर्चर ने 3 बार आउट कर चुकें हैं।

9. भारत के स्पिनर बनाम इंग्लैंड – अंतिम चार टी20I

प्रोविडेंस (गयाना) 2024: 11 ओवर में 6/58 (ER 5.27)
कोलकाता 2025: 12 ओवर में 5/67 (ER 5.58)
चेन्नई 2025: 14 ओवर में 6/118 (ER 8.42)
राजकोट 2025: 13 ओवर में 7/108 (ER 8.30)

10. साल 2025 में टीम इंडिया को पहली टी20 हार मिली है।

Also Read: सुरेश रैना की बड़ी भविष्यवाणी, रोहित-कोहली-बुमराह को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया चैंपियंस ट्रॉफी का ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!