IND vs ENG: England's strong playing XI revealed for the first ODI, 4 dangerous bowlers with 150 kmph speed get a chance

(IND vs ENG): टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज शुरू होने वाली है, जिसके लिए दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही है. टीम इंडिया ने इसके पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीत कर इंग्लैंड की टीम को दबाव में जरूर डाला है लेकिन अब ये नयी सीरीज है और इसमें इंग्लैंड एक बार फिर से बॉउंसबैक करना चाहेगी, जिसके लिए टीम मैनेजमेंट और इंग्लिश कप्तान काफी सोच विचार कर रहे है ताकि इंडिया के खिलाफ पहले वनडे में मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकें.

उन्होंने उसके लिए टीम में 4 तेज गेंदबाजों को मौका दिया है जो कि अपनी गति से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को परेशान कर सकते है. तो चलिए जानते हैं कि नागपुर में होने वाले पहले मैच मे किनखिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

(IND vs ENG): रफ़्तार से डराना चाहेगी इंग्लैंड की टीम

IND vs ENG: पहले वनडे के लिए सामने आई इंग्लैंड की तगड़ी प्लेइंग इलेवन, 150 kmph वाले 4 खूंखार गेंदबाजों को मौका 1

टीम इंडिया के बल्लेबाज ही नहीं बल्कि दुनिया के सभी बल्लेबाजों को एक्सप्रेस पेस से डर लगता है. क्योंकि अगर गेंदबाज के पास अतिरिक्त गति है और उसने अच्छा टप्पा पकड़ लिया तो उसे मारना मुश्किल हो जाता है, जो टी20 सीरीज में भी देखने को मिला था कि भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों की रफ़्तार के आगे बीट हो रहे है. जिसको देखते हुए इंग्लैंड की टीम प्लेइंग एलेवेन में 4 तेज गेंदबाजों को मौका दे सकती है.

आर्चर, वुड, ओवरटन और साकिब खेल सकते हैं पहला मैच

इंग्लैंड की टीम प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जैमी ओवरटन और साकिब महमूद को मौका दे सकती है. इन सभी ने टी20 सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की थी और भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. यहीं मुख्य वजह है कि इनको एक साथ मौका दिया जा रहा है. ये सभी गेंदबाज 150 किलोमीटर की रफ़्तार से गेंदबाजी करते है.

पहले वनडे के लिए इंग्लैंड की संभावित टीम-

बेन डकेट, फील साल्ट, जो रुट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान & विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, जैमी ओवरटन, साकिब महमूद, मार्क वुड, आदिल रशीद.

डिस्क्लेमर– ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड वनडे सीरीज में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Also Read: 6,6,6,6,6,6,4,4…. घरेलू वनडे में संजू सैमसन की तबाही, गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए 31 गेंदों पर ही बना डाले 144 रन