IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को 22 जनवरी से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच कोलकाता में खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा सकता है और इसमें भारत की ओर से ओपन करने की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन संभालते दिखाई दे सकते हैं।
इसके अलावा नंबर 3, 4 और 5 पर सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लैंड से लोहा लेने के लिए कौन 11 खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन कर सकते हैं ओपनिंग
मालूम हो कि बीते कुछ समय से भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा संभाल रहे थे। लेकिन इंग्लैंड के साथ होने जा रही सीरीज में यशस्वी जायसवाल को खेलते देखा जा सकता है। चूंकि अभिषेक का इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक उस स्तर का प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है।
नंबर-3-4 और 5 पर खेल सकते हैं सूर्या, हार्दिक और रिंकू
साउथ अफ्रीका के साथ हुई टी20 सीरीज में तिलक वर्मा ने नंबर 3 पर खेलते हुए लगातार दो मैचों में शतक जड़ने का कारनामा जरूर किया था। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद नंबर 3 पर खेलते दिखाई दे सकते हैं। उनके बाद नंबर 4 पर हार्दिक पांड्या और 5 पर रिंकू सिंह को खेलते देखा जा सकता है।
भारत की ओर से स्पिन बॉलर के तौर पर अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई खेलते दिखाई दे सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाज की भूमिका में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज खेलते दिखाई दे सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अवेश खान और यश दयाल।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं किया है और न ही प्लेइंग 11 को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने आई है। मगर बीसीसीआई कुछ इसी तरह की टीम का ऐलान कर सकती है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की तरह ही जिद्दी है ये खिलाड़ी, बार-बार फ्लॉप होने पर भी नहीं ले रहा संन्यास