इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG): इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकता में खेला जायेगा। टीम इंडिया पिछले कुछ समय से लगातार हार के रास्ते पर चल रही है जिसकी वजह से खिलाड़ियों और कोच की काफी फजीहत हो रही है.
हालाँकि इस सीरीज में टीम इंडिया जीत की लय पकड़ना चाहेगी ताकि चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ जा सकें. जिसके लिए टीम में कुछ बदलाव को देखने को मिल सकते है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में किन खिलाड़ियों को टीममे जगह मिल सकती है.
IND vs ENG: शमी की हो सकती है टीम में वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो सकती है. शमी पिछले लगभग एक साल से चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे. हालाँकि उन्होने घरेलू क्रिकेट खेलकर दोबारा वापसी की है लेकिन वो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है या नहीं इसको परखने के लिए उन्हें टीम में मौका दिया गया है. शमी को इसलिए लगभग 3 सालों के बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है. कोलकता शमी का होम ग्राउंड भी है इसलिए वो वहां पर न सिर्फ टीम में हो सकते है बल्कि उनसे अच्छे प्रदर्शन की भी उम्मीद की जा रही है.
जुरेल कर सकते हैं टी20 डेब्यू
वहीँ टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल को अब टी20 क्रिकेट में भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. ध्रुव ने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से उन्हें टीम में जगह दी जा सकती है. उन्हें टीम में अभिषेक शर्मा की जगह मौका दिया जा सकता है.
अभिषेक की हालिया टी20 फॉर्म अच्छी नहीं है जिसकी वजह से उन्हें टी20 से ड्राप किया जा सकता है. अभिषेक को टी20 क्रिकेट टीम में मौके बहुत मिले है लेकिन उनका प्रदर्शन उस तरीके से नहीं है जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर करके जुरेल को मौका दिया जा सकता है.
पहले टी20 के लिए भारत की संभावित टीम-
संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
डिस्क्लेमर– ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत की टीम की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस मैच के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.