IND vs ENG: भारतीय टीम (Team India) को जून में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। जिसके लिए अभी से ही दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है।
इंग्लैंड बनाम भारत (IND vs ENG) इस टेस्ट सीरीज के लिए कई रिपोर्ट्स सामने आ रही है। जिनमें से एक रिपोर्ट है कि इस सीरीज में रोहित शर्मा नहीं होंगे। वह इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह बीसीसीआई टीम की कमान इन 2 खिलाड़ियों को सौंप सकती है।
रोहित शर्मा होंगे बाहर!
बात दें भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) को जून में टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए कुछ गुप्स सूत्रों से जानकारी आ रही है कि भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इसका हिस्सा नहीं होंगे। रोहित इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
दरअसल रोहित टेस्ट फॉर्मेट में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं जिस कारण उनके फॉर्म और कप्तानी दोनों पर ही सवाल उठ रहे थे। रोहित की कप्तानी में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों से ही भारत को हार का सामना करना पड़ा। किवी टीम ने भारत को भारत के घर में हराकर एक नया किर्तीमान खड़ा कर दिया था क्योंकि भारत को उनके घर में आसान नहीं होता।
रनों के लिए संघर्ष कर रहे रोहित शर्मा
वहीं अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेस्ट फॉर्मेट में पिछली कुछ पारियों की बात करें तो उसमें रोहित का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। वह पिछले काफी सयम से रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
उनके बल्ले से आखिरी अर्धशतक 9 पारी पहले और शकत 15 पारी पहले आया था। उसके बाद से वह रनों के लिए लगातार जूझते नजर आ रहे हैं। बता दें रोहित ने पिछली 10 पारियों में केवल 164 रन ही बनाए हैं।
IND vs ENG में ये खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान-उपकप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अगर रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को कप्तान बना सकती है। रोहित के बाद टेस्ट फॉर्मेट के लिए बुमराह के बेहतर कप्तान नहीं हो सकता है इस कारण मैनेजमेंट बुमराह को टीम की कमान सौंप सकती है।
बता दें बुमराह ने कई मौकों पर टीम की कमान संभाली है। बुमराह का साथ देने के लिए चयनकर्ता शुभमन गिल को उपकप्तान बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, KKR समेत इस फ्रेंचाइजी के मुकाबले के लिए BCCI ने बदली तारीख