IND vs ENG T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज भारत में होने वाली है और इस सीरीज में भारत की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन व यशस्वी जायसवाल संभाल सकते हैं। वहीं रिंकू सिंह को टीम से ड्राप किया जा सकता है। तो आइए एक नजर डालते हैं कि भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज (IND vs ENG) के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ नई टीम का हो सकता है चयन
बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 22 तारीख से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई काफी अलग टीम का चयन कर सकती है। खबरों के अनुसार आगामी भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज (IND vs ENG) में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल खेलते दिखाई दे सकते हैं। साथ ही कई अन्य खिलाड़ियों को टी20 टीम में वापसी हो सकती है जबकि कई खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी
आगामी इंग्लैंड टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में संजू सैमसन के साथ ओपन करने की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल संभाल सकते हैं। वहीं साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में दिखाई दिए अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और विजयकुमार वैश्य को ड्राप किया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों के जगह शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी और रियान पराग की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। वहीं मुकेश कुमार को भी मौका मिल सकता है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर टीम को लेकर कन्फर्मेशन आना बाकि है। इसके चलते कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 16 सदस्यीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान और यश दयाल।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं दी है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम का ऑलमोस्ट चयन हो चूका है और यही टीम खेलते दिख सकती है।