IND vs ENG: Shami out of playing 11, so 5 dangerous all-rounders get a chance, Surya can come with these players in Eden Gardens

IND vs ENG 1st T20: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद पहली बार भारत की टी20 टीम में शामिल किया गया है और सभी फैंस कयास लगा रहे हैं कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मैच में खेलने का मौका मिल सकता है। हालांकि ऐसा होने के आसार न के बराबर हैं।

चूंकि कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले मैच में 5 ऑलराउंडर्स के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।

मोहम्मद शमी का प्लेइंग 11 में शामिल होने काफी मुश्किल

मोहम्मद शमी

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। लेकिन मोहम्मद शमी का खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल है।

चूंकि वह काफी समय बाद इंडियन टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव उनसे पहले टीम में पहले से मौजूद खिलाड़ियों को तवज्जो दे सकते हैं।

इन ऑल राउंडर्स को मिल सकता है मौका

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत की ओर से जिन 5 ऑल राउंडर खिलाड़ियों को खेलते देखा जा सकता है उनमें हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा का नाम शामिल है। मालूम हो कि इंग्लैंड टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत 3 पेस बोलिंग ऑप्शन और 5 स्पिन बोलिंग ऑप्शन के साथ उतर सकती है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

नोट: इंग्लैंड टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए अभी आधिकारिक तौर पर भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन कुछ ऐसी ही प्लेइंग 11 के साथ इंडियन टीम मैदान पर उतर सकती है।

यह भी पढ़ें: कभी रोहित का गुणगान करते नहीं थकते थे गंभीर, अब इन 3 कारणों के चलते नहीं चाहते टीम इंडिया में रहें हिटमैन