IND vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ईडन गार्डन के मैदान पर खेला गया। जिसमें भारत ने मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जबकि अब सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के मैदान पर 25 जनवरी को खेला जाएगा। पहले मुकाबले में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है।
पहले मुकाबले में टीम इंडिया की गेंदबाजी शानदार रही। क्योंकि, पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड महज 132 रनों पर ही सिमट गई। कोलकाता के मैदान पर इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। वहीं, अब इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 4 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।
IND vs ENG पहले मैच में भारत को मिली जीत
5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ईडन गार्डन के मैदान पर खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए।
जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 43 गेंद पहले ही मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली है। इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में वरूण चक्रवर्ती ने 3 विकेट झटके। वहीं, बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए महज 34 गेंदों में ही 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 79 रन बनाए।
टीम में नहीं होगा कोई बदलाव
पहले मुकाबले के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 4 टी20 मैच के लिए भी टीम इंडिया उसी 15 सदस्यीय टीम के साथ चेन्नई पहुंचेगी। पहले टी20 मुकाबले में कोई भी भारतीय खिलाड़ी चोटिल नहीं हुआ।
जिसके चलते टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। जबकि अब हेड कोच गौतम गंभीर दूसरे टी20 मैच के लिए चेन्नई इन्हीं 15 खिलाड़ी के साथ पहुंचेंगे। पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया का तीन स्पिनर के साथ खेलने का फैसला सही रहा और स्पिनर ने कुल 5 विकेट निकाले।
अगले 4 मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा।
Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसा होगा पाकिस्तान का 15 सदस्यीय स्क्वाड, फखर जमान-शादाब खान की वापसी