ind vs eng third t20i match report in hindi

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के मैदान पर खेला गया। जिसमें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाने में सफल रही है।

जिसके जवाब में टीम इंडिया ने की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और टीम को 26 रनों से हार मिली। राजकोट के मैदान पर स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके।

इंग्लैंड ने बनाए 171 रन

IND vs ENG: राजकोट के मैदान पर टीम इंडिया को मिली करारी हार, गंभीर के इन 2 फेवरेट खिलाड़ियों के चलते मिली शिकस्त 1

इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जबकि राजकोट के मैदान पर भी इंग्लैंड की बल्लेबाजी फ्लॉप रही है और टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई। इंग्लैंड टीम के समय पर 7 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाकर खेल रही थी। लेकिन टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाज फ्लॉप रहे।

जिसके चलते इंग्लैंड टीम 20 ओवर में 171 रन ही बना पाई है। इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने शानदार 51 रनों की पारी खेली। जबकि लिएम लिविंगस्टोन ने 24 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। जिसके चलते इंग्लैंड टीम 171 रन बनाने में सफल रही। वहीं, भारतीय टीम की तरफ से स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की और 24 रन देकर 5 विकेट झटके।

टीम इंडिया को मिली हार

इंग्लैंड ने भारत के सामने 172 रनों के लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पाई और टीम को 26 रनों से हार मिली। इंडिया की तरफ से कोई बल्लेबाज कुछ खास पारी नहीं खेल पाया।

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के 2 फेवरेट खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाए। जिसके चलते टीम इंडिया को हार मिली। सुंदर ने 15 गेंदों में 6 रन बनाए। जबकि जुरेल ने 4 गेंदों में 2 रन बनाए। हालांकि, हार्दिक पांड्या ने 40 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया को हार मिली।

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी भी चेंज हो सकती भारत की 15 सदस्यीय टीम, हर्षित राणा-संजू सैमसन सरप्राइज एंट्री के लिए तैयार