Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs ENG: कोच गंभीर की पर्ची निकला ये भारतीय खिलाड़ी, फ्लॉप होने के बावजूद खेलता रहा हर टी20 मैच

IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) टी20 सीरीज का अंत हो चुका है, भारत ने इस सीरीज को 4-1 से अपने कब्जे में कर लिया। रविवार को हुए सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम एक अलग ही अंदाज में नजर आई।

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश को टीम को 100 रन भी बनाने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम को एक के बाद पवेलियन भेज दिया। भारत ने इस मुकाबले को 150 के बड़े अंतर से अपने नाम किया। लेकिन इस मुकाबले में एक खिलाड़ी ऐसा रहा जिसका बल्ला एक फिर से शांत रहा। खराब प्रदर्शन के बावजूद कोच गौतम गंभीर ने उन्हें टीम में बार-बार मौका दिया।

एक फिर से शांत रहा संजू का बल्ला

Sanju Samson

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) सीरीज आखिरी मुकाबले में एक फिर से लो स्कोर के साथ पवेलियन लौटे। कोच गौतम गंभीर ने लगातार उन पर भरोसा दिखाया लेकिन संजू उस भरोसे पर खड़े नहीं उतर सके और वानखेड़े स्टेडियम में भी वह महज 16 रन बनाकर आउट हो गए।

संजू जब मैदान पर आए थे तो वह काफी आक्राम दिख रहे थे लेकिन वह ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं पाए। बता दें संजू इस मैच के दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर मार्क वुड की गेंद का शिकार हुए।

पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे Sanju Samson

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में बिलकुल नाकाम रहे। संजू इस पूरी सीरीज में एक ही तरीके से आउट हुए हैं। बता दें संजू ने इस सीरीज में केवल 51 रन ही बनाए थे। संजू भले ही पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के हीरो रहे थे लेकिन वह इस सीरीज में जीरो साबित हुए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के पांचों मैच में 26, 5, 3, 1 और 16 रनों की ही पारी खेली है जोकि निराशाजनक है।

अभिषेक ने दिखाया अपना जलवा

भारतीय टी20 के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एक अलग ही अंदाज में नजर आए। कल वह शुरु से ही आक्रामक रहे। उन्होंने रविवार को हुए मुकाबले में इंग्लिश गेंदबाज की अच्छे से खबर ली। अभिषेक शर्मा ने कल के मैच में ऐतिहासिक पारी खेली।

उन्होंने इस मैच में महज 52 गेंदो पर 135 रन बनाए। साथ ही अभिषेक टी20 इंटरनेशन मुकाबले में भारत के लिए व्यक्तिगत तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अभिषेक ने अपनी इस पारी में 13 छक्के और 7 छक्के जड़े थे।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. केएस भरत ने रणजी में हिलाई दुनिया, तूफानी प्रदर्शन करते हुए ठोक डाले कुल 502 रन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!