IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जा रही है. 5 टी20 मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने आसानी से 4-1 से अपने नाम कर लिया है. हालाँकि इस सीरीज जीत के बाद भी कई ऐसी चीजे हैं जिनको भारतीय टीम को आगे चलकर सही करना पड़ेगा वरना बड़े मैच में ये टीम इंडिया को नुकसान पहुंचा सकती है. इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऐसे खिलाड़ी को लगातार मौका दिया जो कि एसोसिएट टीम में खेलने लायक नहीं है.
IND vs ENG: संजू को मिला लगातार मौका
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के टी20 टीम के नए नवेले ओपनर और आईपीएल में राजस्था रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन है. संजू का बल्ला इस पूरी सीरीज में खामोश रहा है और वो हर मैच में एक एक रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे थे. संजू का जल्दी आउट होना उन्हें टीम से निकालने की वजह नहीं है बल्कि उनका लगातार एक ही तरीके से आउट होना चिंता का विषय है.
शार्ट बालों ने किया संजू को परेशान
आपको बता दें, कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने संजू सैमसन को शार्ट पिच गेंदों से लगातार परेशान किया और साथ ही साथ उनको हर बार आउट भी किया. जोफ्रा आर्चर ने संजू को 5 मैचों में 3 बार संजू सैमसन को पुल शॉट खेलते हुए आउट किया था, जबकि एक बार साकिब महमूद ने उन्हें शार्ट बॉल पर चलता किया था और आखिरी मैच में मार्क वुड ने उन्हें आउट किया था. संजू की ये कमजोरी एक दम से दुनिया के सामने आ गयी है और अब सभी टीमें उन के खिलाफ इसका इस्तेमाल करेंगी.
फ्लॉप रहे हैं संजू
संजू ने इस सीरीज में खेले 5 मैचों में 10.20 की औसत और 118 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 51 रन बनाये है. संजू एकलौते ऐसे बल्लेबाज नहीं है जिनको शार्ट गेंद से परेशानी हो रही हो लेकिन हमने पहले भी देखा है कि अक्सर भारतीय बल्लेबाजों को शार्ट पिच बॉल से दिक्कत होती है, लेकिन उसके बाद उनके करियर का ग्राफ ढलान की और ही जाता है, लेकिन संजू को अब अगली सीरीज में उनकी इस कमजोरी के बाद अच्छा करना जरुरी हो गया है वरना उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है.