इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG): इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. ये सीरीज 3 मैचों की है जिसका पहला मैच नागपुर के विधर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था लेकिन इस मैच में सबसे बड़ी बात ये सामने निकलकर आयी थी कि विराट कोहली इस मैच में नहीं खेल रहे थे और कटक में होने वाले दूसरे वनडे में भी वो खेलते हुए नहीं दिख सकते है.
तो चलिए जानते हैं कि कटक ओडीआई में विराट कोहली की जगह पर किस खिलाड़ी को टीम में मौका दिया जा सकता है और प्लेइंग इलेवन किस प्रकार से दिख सकती है.
IND vs ENG: विराट कटक वनडे भी कर सकते हैं मिस
इंडिया और इंग्लैंड के बीच कटक वनडे मैच 9 फरवरी को खेला जायेगा. आपको बता दें, कि विराट कोहली के घुटने में चोट है जिसकी वजह से वो नागपुर में हुए पहले वनडे मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस पर जानकारी देते हुए बताया था कि कोहली के घुटने में चोट है इसलिए वो मैच नहीं खेल रहे है.
चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए दिया जा सकता हैं आराम
टीम इंडिया को इस सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है और उसमें विराट कोहली का बड़ा रोल होने वाला है इसलिए उन्हें अगले मैच में आराम दिया जा आसक्त है. ताकि वो पूरी तरह से फिट हो जाए उसके बाद ही उनको टीम में मौका दिया जायेगा क्योंकि उनका फिट रहना टीम इंडिया के लिए बहुत जरुरी है.
गिल संभाल सकते हैं कोहली की जिम्मेदारी
कोहली इस समय ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहता है और 2023 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी जिसकी वजह से टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने में सफल हुई थी. कोहली की जगह पर शुभमन गिल को नंबर 3 पर मौका दिया जा सकता है और यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा के साथ ओपन कर सकते है. जायसवाल को भी वनडे खेलने का कुछ अनुबव मिल जायेगा.
कटक ओडीआई के लिए भारत की संभावित प्लेइंग एलेवेन-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
डिस्क्लेमर– ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड वनडे सीरीज में कटक वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.