Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs NZ: दूसरे टेस्ट मैच के लिए बदली 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-बुमराह बाहर, अभिमन्यु ईश्वरन-मयंक यादव को मौका

ind-vs-nz-15-member-team-india-changed-for-the-second-test-match-rohit-bumrah-out-abhimanyu-easwaran-mayank-yadav-get-a-chance

IND vs NZ: 24 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। सीरीज का पहला मुकाबला आज से ही बेंगलुरु में खेला जाना था लेकिन बारिश के चलते पहले दिन का खेल नहीं हो पाया। अब उम्मीद कि जा रही है कि कल यानी गुरुवार को मैच शुरू होगा।

बता दें कि अब तक इस मुकाबले का टॉस भी नहीं हो सका है। वहीं, इसी बीच ये उम्मीद की जा रही है कि दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में बदलाव हो सकता है। रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन और मयंक यादव को मौका मिल सकता है। आइये समझते हैं, कैसे?

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह होंगे बाहर

IND vs NZ के दूसरे टेस्ट मैच से दो अहम खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं और ये नाम रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के हो सकते हैं। रोहित शर्मा को लेकर ये खबर है कि उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं और ऐसे में वो दूसरे मैच से आराम ले सकते हैं।

इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह को भी दूसरे मैच से रिलीज किया जा सकता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की अहम टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जो भारत के लिए काफी अहम है। और तो और कोच गौतम गंभीर भी खुद तेज गेंदबाजों को आराम देने की बात कर चुके हैं। ऐसे में ये उम्मीद कि जा सकती है कि ये दोनों दूसरे टेस्ट से बाहर रह सकते हैं।

अभिमन्यु ईश्वरन और मयंक यादव को मिल सकता है मौका

IND vs NZ के दूसरे टेस्ट से अगर रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह बाहर होते हैं, तो उनकी जगह रिप्लेसमेंट को टीम में शामिल किया जा सकता है और उनके रिप्लेसमेंट अभिमन्यु ईश्वरन और मयंक यादव हो सकते हैं। अभिमन्यु एक ओपनर हैं और तो मयंक यादव एक युवा तेज गेंदबाज हैं।

दोनों का हालिया प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। मयंक यादव ने बांग्लादेश टी20 सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए जबकि अभिमन्यु ने हाल ही में घरेलू मैचों में षट्कोण की झड़ी लगाई है। उन्होंने बैक टू बैक 4 शतक जमाएं हैं। अब तक 6 पारियों में उन्होंने 615 रन बनाए हैं।

नवंबर में है तीसरा मुकाबला

आपको बता दें कि दूसरा मैच जैसे ही खत्म होगा, उसके बाद टीम इंडिया मुंबई रवाना हो जाएगी। भारत अपना आखिरी मैच वानखेड़े में खेलेगा। ये मुकाबला 1 नवंबर को शुरू होगा, जोकि 5 नवम्बर तक चलेगा। अगर भारत इस सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करता है, तो ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले लगभग औपचारिक मात्र रह जाएंगे।

दूसरे टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम

अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ये भी पढें: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! मुंबई इंडियंस के 1-2 नहीं बल्कि 6 खिलाड़ी शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!