ind-vs-nz-16-member-indian-team-announced-against-new-zealand-surprise-entry-of-ishan-kishan-yuzvendra-chahal

IND vs NZ: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया रोज कोई ना कोई इतिहास रच रही है। हाल ही में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब रोहित की कप्तानी में जीता है। उससे पहले एशिया कप 2023 और साल 2018 में रोहित शर्मा एशिया कप का ही ख़िताब भारत को जिता चुके हैं। अब हिटमैन की नजर WTC फ़ाइनल जीतने पर है।

इसके लिए टीम इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी है और बांग्लादेश को 2-0 से हराकर इसका आगाज भी कर दिया है। अब भारतीय टीम की नजर न्यूजीलैंड सीरीज पर है, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है। इसके लिए फिलहाल तो टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है। ऐसे में क्या हो सकती है 16 सदस्यीय टीम इंडिया, इसपर नजर डालते हैं।

Advertisment
Advertisment

ईशान किशन को मिल सकता है मौका

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ये सीरीज WTC फ़ाइनल के लिहाज से काफी अहम है। ऐसे में इस सीरीज को भी टीम इंडिया हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीरीज में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

उम्मीद है कि इस सीरीज में ईशान किशन और युजवेंद्र चहल को चुना जा सकता है। ईशान किशन ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट के 3 मैचों में 172 रन बनाए हैं, जिसमे एक शतक भी शामिल है। ईशान को पंत की जगह चुना जा सकता है, ताकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए पंत फिट रहे।

युजवेंद्र चहल को भी किया जा सकता है शामिल

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है। चहल की ये सरप्राइज एंट्री मानी जा सकती है। ये स्पिनर भारत के लिए कब से टेस्ट में डेब्यू का सपना लिए घूम रहा है लेकिन अब तक उनका सपना पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में शायद ये उनकी सरप्राइज एंट्री हो सकती है।

चहल को कुलदीप यादव की जगह शामिल किया जा सकता है। हाल ही में चहल इंग्लैंड में वनडे कप खेल रहे थे जहाँ उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको मुरीद बना लिया। लिस्ट ए में 5 विकेट हॉल लिए जबकि फर्स्ट क्लास मैचों में 2 बार 5 विकेट हॉल जबकि 2 बार 4 विकेट हॉल लिए। उन्होंने इंग्लैंड की घरती पर 5 मैचों में 24 विकेट हासिल किये।

Advertisment
Advertisment

इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के सीरीज में बाकि खिलाड़ियों बात करें तो ओपनर के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल होंगे। नंबर 3 के लिए गिल और 4 पर विराट कोहली होंगे। इसके आलावा टीम में केएल राहुल, जडेजा, अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, सरफराज खान, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, ध्रुव जुरेल और मुकेश कुमार को चुना जा सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, सरफराज खान, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, ध्रुव जुरेल, मुकेश कुमार

ये भी पढें: रातोंरात हो गया बड़ा ऐलान, अक्टूबर में भारत से मैच खेलेगी पाकिस्तान टीम, PCB ने स्क्वॉड की कर दी घोषणा