IND vs NZ 1st ODI, Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच वडोदरा में 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होने वाला है। यह मैच साल 2026 का भारतीय क्रिकेट टीम का पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला होने जा रहा है। तो आइए जान लेते हैं कि पहले मैच में रनों की बरसात देखने को मिलेगी या फिर रहेगा गेंदबाजों का दबदबा।
बीसीए स्टेडियम, कोटाम्बी में होगा पहला मैच

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st ODI) के बीच होने जा रहा यह मैच न सिर्फ इस सीरीज का पहला वनडे मुकाबला होने जा रहा है। बल्कि ओवरऑल भी भारतीय क्रिकेट टीम का इस मैदान पर पहले वनडे मैच है। मालूम हो कि इंडियन क्रिकेट टीम ने आज तक एक भी बार इस मैदान पर कोई भी वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।
यह पहली बार है जब भारतीय पुरुष टीम इस मैदान पर एक वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेलते नजर आएगी। ओवरऑल इस मैदान पर कुल तीन वनडे इंटरनेशनल मैच हुए हैं और यह तीनों मैच भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम खेलते नजर आई है। इस दौरान दो में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं एक बार पहले गेंदबाजी वाली टीम को जीत मिली है। इस मैदान का एवरेज फर्स्ट इनिंग स्कोर 278 वहीं सेकंड इनिंग स्कोर 171 है। इस मैदान पर हाईएस्ट टोटल जो स्कोर हुआ है वो है 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन।
A FLAT PITCH AT BARODA FOR THE FIRST ODI. [📸: RevSportz] pic.twitter.com/J0nf9abjcL
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 9, 2026
IND vs NZ 1st ODI Pitch Report
इस मैदान का हाईएस्ट टोटल 358 रन है और इतने या इससे और ज्यादा रन 11 जनवरी को पहले वनडे मुकाबले में बन सकते हैं, क्योंकि यहां की पिच बिल्कुल फ्लैट होती है। यहां की पिच पर बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है। शुरुआती समय में गेंद हल्की-फुल्की हरकत करते नजर आती है। लेकिन जैसे ही गेम आगे बढ़ता है बल्लेबाजों का बोलबाला हो जाता है और वह दम दिखाते नजर आते हैं।
हाल ही में जो पिच की तस्वीर भी आई है उससे भी यह साफ पता चल रहा है कि इस बार की भी पिच एकदम फ्लैट है और फ्लैट पिच पर भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड की कमर तोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: डॉग के काटने से बाल-बाल बचे श्रेयस अय्यर, दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल
भारत का दबदबा है जारी
भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (IND vs NZ 1st ODI) के बीच अब तक कुल 120 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने 62 में जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ 50 में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। इस दौरान 7 मैच बेनतीजा और एक मैच टाई रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम पांच मैचों की भी बात करें तो इसमें भी हमें भारत का कम्प्लीट डोमिनेंस देखने को मिल रहा है। अंतिम पांच के पांचो मैच इंडिया ने जीते हैं।