Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs NZ 1st T20: अभिषेक की बैटिंग- चक्रवर्ती की बोलिंग, इंडिया ने 48 रन से जीता पहला टी20 मैच

IND vs NZ 1st T20: Abhishek's batting, Chakravarthy's bowling, India won the first T20 match by 48 runs.

IND vs NZ 1st T20: विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में खेला जा रहा भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (IND vs NZ T20 Series) का पहला मैच अब समाप्त हो चुका है और इस मुकाबले को भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने नाम कर लिया है। इंडियन टीम ने इस मैच को 48 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है और इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। तो आइए इस पहले मुकाबले के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।

Team India ने बनाए थे 238 रन

Abhishek Sharma Superb Innings in IND vs NZ 1st T20
Abhishek Sharma Superb Innings in IND vs NZ 1st T20

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में भारतीय क्रिकेट टीम टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी और पहले बैटिंग करते हुए उसने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 238 रन बनाए। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 84 रनों की पारी खेली। उन्होंने 35 गेंदों में यह कारनामा किया। वहीं दूसरे नंबर पर रहे रिंकू सिंह, जिन्होंने नाबाद 44 रन की पारी खेलकर फिनिशिंग टच दिया। इन दोनों के अलावा इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 32 वहीं हार्दिक पांड्या ने 25 रन बनाए।

इस बीच विरोधी टीम के लिए जैकब डफी और काइल जैमीसन ने सबसे अधिक दो-दो विकेट चटकाए। वहीं क्रिस्टियन क्लार्क, इश सोढ़ी और मिशेल सेंटनर ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: आर अश्विन ने दिया अपने दोस्त को मास्टरप्लान, बताया किस तरह अभी और लम्बा खेल सकते हैं रवींद्र जडेजा

48 रन दूर रह गई न्यूज़ीलैंड

भारत के 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 190 रन ही बना सकी और 48 रन से मैच हार गई। इस दौरान न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे अधिक 78 रन बनाए। उन्होंने यह पारी 40 गेंदों में खेली। उनके अलावा मार्क चैपमैन के बल्ले से 39 रन आए।

भारत के लिए इस बीच वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने सबसे अधिक 2-2 विकेट लिए। इन दोनों के अलावा अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने भी एक-एक सफलला अर्जित की।

अभिषेक शर्मा रहे मैन ऑफ द मैच

भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (IND vs NZ) के बीच हुए पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक शर्मा रहे। अभिषेक शर्मा ने बल्लेबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 84 रनों की अपनी पारी के दौरान 35 गेंदों में 240.00 के स्ट्राइक रेट संग गेंदबाजों की कुटाई की। उनके बल्ले से 5 चौके और 8 छक्के देखने को मिले।

FAQs

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज का पहला मैच किसने जीता?

टीम इंडिया

यह भी पढ़ें: माइकल क्लार्क ने बताया कौन होगा T20 World Cup 2026 का फाइनलिस्ट, भारत के अलावा इस टीम को किया शामिल

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!