Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs NZ, 2nd ODI: राजकोट का पूरा मौसम अपडेट जारी, जानें बारिश बनेगी रोड़ा या बिना रुकावट होगा मैच

IND vs NZ, 2nd ODI: Rajkot का पूरा मौसम अपडेट जारी, जानें बारिश बनेगी रोड़ा या बिना रुकावट होगा मैच

IND vs NZ  Rajkot Weather Update: भारत अपने घर पर न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रहा है। दोनों के बीच 8 व्हाइट बॉल मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें 3 वनडे और 5 टी20 शामिल हैं। 11 जनवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया 4 विकेट से विजयी रही।

भारत ने पहले वनडे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और कीवियों को धूल चटाई। अब दोनों के बीच दूसरे वनडे में एक्शन देखने को मिलने वाला है, जो राजकोट (Rajkot) के निरंजन शाह स्टेडियम में 14 जनवरी को होना है। ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि दूसरे वनडे वाले दिन राजकोट का मौसम कैसा रहने वाला है। बारिश बाधा बनेगी या मौसम साफ़ रहेगा, जानें सबकुछ।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे के दिन कैसा रहेगा राजकोट (Rajkot) का मौसम?

IND vs NZ, 2nd ODI: Rajkot का पूरा मौसम अपडेट जारी, जानें बारिश बनेगी रोड़ा या बिना रुकावट होगा मैच

राजकोट (Rajkot) में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे वनडे के दौरान मौसम को लेकर कोई भी चिंता वाली खबर नहीं है और फैंस को बिना रुकावट के खेल देखने को मिलेगा। बारिश की संभावना न के बराबर है और दिन में धूप भी खिली रहेगी। एक्यूवेदर के अनुसार मौसम पूरी तरह से साफ़ रहेगा। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। हवा की रफ़्तार 26 किमी/घंटा के आसपास होने की उम्मीद है।

सर्दियों का समय है, इसी वजह से शाम के बाद ओस का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में गेंदबाजों के लिए मुश्किलें थोड़ी बढ़ सकती हैं। अगर ओवरऑल बात करें तो दूसरे वनडे के दौरान मौसम काफी अच्छा रहेगा और फैंस को धमाकेदार एक्शन देखने को मिल सकता है।

राजकोट (Rajkot) में टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड है खराब

भारतीय फैंस जहां दूसरे वनडे को लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि टीम इंडिया के पास सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने का मौका है लेकिन उनको यह जानकार झटका लग सकता है कि राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारतयी टीम का वनडे रिकॉर्ड काफी साधारण है। भारत को इस मैदान पर अपने 4 वनडे में से सिर्फ 1 में ही जीत नसीब हुई है और उसे 3 में हार झेलनी पड़ी है। भारत ने साल 2023 में आखिरी बार राजकोट (Rajkot) में मुकाबला खेला था और उसमें भी उसे हार झेलनी पड़ी थी।

ऐसे में न्यूजीलैंड के पास राजकोट (Rajkot) में टीम इंडिया के खराब वनडे रिकॉर्ड का फायदा उठाकर जीत दर्ज करने का मौका रहेगा। हालांकि, शुभमन गिल एंड कंपनी अपनी शानदार लय का फायदा उठाकर वेन्यू पर खराब रिकॉर्ड के बावजूद जीत दर्ज करने के लिए लिए पूरा जोर लगाती नजर आएगी।

राजकोट वनडे से पहले बदला भारत का स्क्वाड

न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट (Rajkot) में होने वाले दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया ने अपने स्क्वाड में बदलाव किया है। यह बदलाव उसे वाशिंगटन सुंदर की इंजरी के कारण करना पड़ा है। सुंदर को वडोदरा में खेले गए पहले मुकाबले के दौरान साइड स्ट्रेन की समस्या हुई थी और इसी वजह से वो बचे हुए दोनों मैचों से बाहर हो गए। उनकी जगह रिप्लेसमेंट के रूप में अनकैप्ड आयुष बदोनी को मौका मिला है, जो एक ऑलराउंडर हैं। बदोनी के पास निचले क्रम में बड़े हिट लगाने की काबिलियत है, साथ ही वो अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने की काबिलियत भी रखते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ शेष दो मैचों के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), आयुष बदोनी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

FAQs

राजकोट वनडे में बारिश का साया है या नहीं?
नहीं
राजकोट वनडे से पहले भारत के स्क्वाड में किस खिलाड़ी की एंट्री हुई है?
आयुष बदोनी

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: कब, कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का दूसरा ODI? जानें किस चैनल पर होगा प्रसारित

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!