IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया (Team India) को 7 विकेट से हराकर 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मैच में पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 284/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में 285 के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 47.3 ओवर में 286/3 का स्कोर बनाकर धमाकेदार जीत दर्ज की।
भारत (India) के खिलाफ दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की जीत के हीरो आईसीसी रैंकिंग में नंबर 2 पर मौजूद बल्लेबाज डैरिल मिचेल और विल यंग रहे। मिचेल ने नाबाद रहकर शतक जड़ा और टीम इंडिया को हार की दहलीज तक ले गए।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई भारत (India) की पारी

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में टॉस का बॉस न्यूजीलैंड की टीम बनी और उसने भारत (India) को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। शुरुआत में यह फैसला कीवियों पर उल्टा पड़ता नजर आया, क्योंकि रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल ने पावरप्ले में कोई भी नुकसान नहीं होने दिया और 57 रन जोड़े। यह जोड़ी खतरनाक लग रही थी लेकिन तभी 70 के स्कोर पर क्रिस्टिन क्लार्क ने रोहित को अपना शिकार बनाया और भारत को पहला झटका लग गया। रोहित ने 38 गेंदों में 24 रन बनाए।
रोहित शर्मा के आउट होते ही भारत (India) की पारी लड़खड़ा सी गई। एक के बाद एक तीन विकेट और गिर गए, जिसके कारण टीम इंडिया का स्कोर 118/4 हो गया। कप्तान शुभमन ने 56 रन का योगदान दिया। वहीं, अय्यर सिर्फ 8 रन ही बना पाए। जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहे और 29 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए।
टीम इंडिया (Team India)के लिए केएल राहुल ने शतक जड़कर निभाई संकटमोचक की भूमिका
मुश्किल में नजर आ रही टीम इंडिया (Team India) की पारी को संभालने का काम नंबर 5 के बल्लेबाज केएल राहुल ने किया। राहुल ने शुरू में धीमी बल्लेबाजी की और धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। उनका साथ रवींद्र जडेजा ने दिया और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई। जडेजा 27 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन राहुल डटे रहे।
राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और नितीश कुमार रेड्डी के साथ 57 रन जोड़े। रेड्डी ने 20 रन बनाए। राहुल ने कुछ बड़े शॉट खेले और फिर 87 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह आखिरी तक नाबाद रहे और 92 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके व एक छक्का शामिल रहा। राहुल की पारी की बदौलत ही भारत 284/7 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिस्टिन क्लार्क ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
डैरिल मिचेल और विल यंग की जोड़ी ने भारत के हाथ से छीना मैच
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और ओपनर डेवोन कॉनवे 16 रन बनाकर 22 के स्कोर पर आउट हो गए। उनके जोड़ीदार हेनरी निकोलस भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 10 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसा लगा कि अब यहाँ से टीम इंडिया का शिकंजा मजबूत हो जाएगा लेकिन विल यंग और डैरिल मिचेल की जोड़ी ने कहानी बदल दी।
इन दोनों ने कमाल की बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को वापसी का मौका नहीं दिया। यंग और मिचेल के बीच 162 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने काफी हद तक भारत को मैच से बाहर कर दिया। यंग शतक से चूक गए और 98 गेंदों में 87 रन बनाकर आउट हुए लेकिन मिचेल ने कोई गलती नहीं की और 96 गेंदों में शतक जड़ दिया। मिचेल ने 117 गेंदों में नाबाद 131 रन बनाए और ग्लेन फिलिप्स के साथ (32*) के साथ 78 रनों की अविजित साझेदारी कर अपनी टीम को 48वें ओवर में जीत दिला दी।
FAQs
राजकोट वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को कितने अंतर से हराया?
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में डैरिल मिचेल ने कितने रनों की पारी खेली?
यह भी पढ़ें: कभी मैगी खाकर पेट भरता था ये भारतीय खिलाड़ी, आज पहनता 53 करोड़ की घड़ी, चलाता रोल्स-रॉयस फैंटम